रोनाल्डो ने अल नासेर को दिलाई जीत
विनसियस पर नस्ली टिप्पणी के चलते वेलेंसिया पर जुर्माना
रियाद। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल की बदौलत अल नासेर ने अल शबाब को 3-2 से हराकर सऊदी अरब लीग जीतने की उम्मीदों को कायम रखा है। रोनाल्डो ने तीसरा और अंतिम विजयी गोल किया। लीग में दो मैच शेष हैं और अल नासेर अभी भी अल एतिहाद से तीन अंक पीछे चल रहा है। अल एतिहाद ने अल बातिन को 1-0 से हराकर लीग में अपनी बढ़त को कायम रखा है।
अल नासेर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अल शबाब के क्रिस्टियन गुआंका ने दो गोल कर अपनी टीम को दो गोल की बढ़त दिलाई। हाफ टाइम खत्म होने से पहले ब्राजीली स्ट्राइकर एंडरसन तलिस्का ने गोलकर अंतर 1-2 कर दिया। दूसरे हाफ के छठे मिनट में अब्दुलरहमान गरीब ने गोलकर अल नासेर को 2-2 की बराबरी दिला दी। थोड़ी ही देर बाद रोनाल्डो ने बेहतरीन गोल किया। उन्होंने अल शबाब के दो रक्षकों को छकाते हुए शानदार गोल किया। विश्वकप के बाद अल नासेर से जुड़े रोनाल्डो का यह क्लब के लिए 14वां गोल रहा।
क्रिस्टियानो बोले धीरे-धीरे बेहतर हो रही है सऊदी लीग
रोनाल्डो ने मैच के बाद कहा कि 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करना बेहद मुश्किल था, लेकिन हमने अंत तक विश्वास बनाए रखा और तीन गोल किए। रोनाल्डो ने कहा कि सऊदी लीग धीरे-धीरे बेहतर हो रही है। उनके ख्याल से लीग आने वाले समय में दुनिया की शीर्ष 5 लीग में होगी, लेकिन इसके लिए थोड़ा समय चाहिए। इसके लिए अच्छे फुटबालर और अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर का होना जरूरी है। वहीं अगल अल नासेर आने वाले मुकाबले में रियाद से हार जाता है तो अल एतिहाद विजेता बन जाएगा।
रियल मैड्रिड के ब्राजीली स्ट्राइकर विनसियस जूनियर पर नस्ली टिप्पणी के मामले में स्पेनिश क्लब वेलेंसिया पर लगभग 40 लाख रुपये (45 हजार यूरो) का जुर्माना और अगले पांच मैचों में स्टेडियम के कुछ हिस्से को बंद रखने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। वेलेंसिया ने इस प्रतिबंध का पुरजोर विरोध किया है। विनसियस को रविवार को रियल मैड्रिड-वेलेंसिया के मैच में गोल के पीछे दर्शकों ने मंकी कहकर पुकारा था, जिसका विनसियस ने विरोध किया था। यह पहला मामला नहीं है जब विनसियस पर नस्ली टिप्पणी हुई है। यही नहीं स्पेनिश पुलिस ने इस मामले में सात दर्शकों को गिरफ्तार भी किया है।