बार्सिलोना लियोनल मेसी बिना चार साल बाद चैम्पियन बना
27वीं बार ला लिगा का खिताब जीता
बार्सिलोना। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के बिना बार्सिलोना ने चार साल में पहली बार ला लिगा चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। बार्सिलोना ने मेसी के रहते हुए अंतिम बार 2019 में स्पेनिश लीग का खिताब जीता था। बार्सिलोना ने इस बार चार मैच शेष रहते ही 27वीं बार ला लिगा को अपनी झोली में डाल लिया। रविवार की रात एस्पियोनल पर 4-2 से जीत हासिल करते ही 34 मैचों में 85 अंकों के साथ वह चैम्पियन बन गया।
बार्सिलोना की जीत में पोलैंड के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने दो गोल किए। हालांकि, चैंपियन बनने के बाद एस्पियोनल के समर्थकों ने बार्सिलोना को जश्न नहीं मनाने दिया और उन्हें मैदान से सीधे लॉकर रूम में जाना पड़ा।
मेसी के बिना बार्सिलोना 25 साल पहले 1998-99 के सत्र में विजेता बना था। मेसी पहली बार 2004-05 के सत्र में क्लब आए थे और पहले ही सत्र में बार्सिलोना विजेता बना था। बार्सिलोना से ज्यादा लॉ लिगा का खिताब रियल मैड्रिड ने 35 बार जीता है। उसने गेटाफे को 1-0 से हराकर लीग में दूसरे स्थान बना लिया। मैड्रिड अभी बार्सिलोना से 14 अंक पीछे है। इससे पहले दूसरे स्थान पर मौजूद एटलेटिको मैड्रिड को अंतिम स्थान पर चल रहे एल्शे ने 1-0 से पराजित कर तीसरे स्थान पर खिसका दिया।
अलेजांड्रो बाल्डे के पास पर 11वें मिनट में लेवानडॉस्की ने बार्सिलोना को बढ़त दिलाई। नौ मिनट बाद ही बाल्डे ने पेड्री के पास पर गोल कर बढ़त 2-0 कर दी। बाल्डे का यह लीग में पहला गोल रहा। 40वें मिनट में राफिन्हा के क्रॉस पर लेवानडॉस्की ने एक और गोल किया। 21 गोल के साथ वह लीग के शीर्ष गोल स्कोरर बन गए। 53वें मिनट में फ्रेंकी डि जांग के पास पर कोंडे ने हेडर के जरिए गोल किया। जावी पाउडो ने 73वें मिनट में और जोसेलू ने स्टापेज समय में एस्पियोनल के लिए गोल किए।
चैम्पियन बनने के बाद बार्सिलोना के कोच जावी हर्नांडेज ने कहा, ''यह शानदार अनुभूति है। यह बेहतरीन तरीके से काम निभाने की भावना है। क्लब की परियोजनाओं को कुछ स्थायित्व प्रदान करना महत्वपूर्ण है। लीग का खिताब जीतना इस बात को दर्शाता है कि चीजें सही रास्ते पर जा रही हैं और हमें इसी रास्ते पर आगे चलना होगा।''