पॉवरलिफ्टर कृष्णा ने 195 किलो वजन उठाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

गुरुग्राम की बेटी और कोच को भाजपा नेता नवीन गोयल ने किया सम्मानित
खेलपथ संवाद
गुरुग्राम।
गुरुग्राम की बेटी कृष्णा ने नेपाल की धरती पर पॉवर लिफ्टिंग में 195 किलो वजन उठाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इस चैम्पियनशिप में कृष्णा ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता। उन्हें ‘स्ट्रांग वुमन’ का खिताब भी मिला। नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान समेत 9 देशों के 370 खिलाड़ियों ने इस चैम्पियनशिप में भाग लिया। 
इस पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत से 55 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें गुरुग्राम के 4 खिलाड़ी- कृष्णा, पावर लिफ्टिंग इंडिया से जिला सचिव नरेश कुमार, मास्टर-2 संजीव यादव और अजब सिंह शामिल थे। कोच नरेश कुमार के मुताबिक उनका अपनी श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल आया। संजीव यादव मास्टर-2 ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, 50 साल की उम्र में जीता। अजब सिंह ने दो गोल्ड मेडल जीते व स्ट्रांग मेन का खिताब हासिल किया।
भाजपा के पर्यावरण संरक्षण विभाग के हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने इन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद दिया। कृष्णा की उपलब्धि को उन्होंने गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि देश की बेटियों के लिए गर्व की बात बताया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना आसान काम नहीं है। दूसरे देश की धरती पर जाकर जब हम अपने देश का नाम रोशन करते हैं, अपना तिरंगा लहराते हैं, तो वह पल स्वर्णिम होते हैं। गोयल ने इन खिलाड़ियों को आगे भी शानदार प्रदर्शन करते रहने को प्रेरित किया। इस अवसर पर गुरदीप शाही, कोच विजय वर्मा भी मौजूद रहे।
भिवानी में भी छाए गुरुग्राम के खिलाड़ी
कृष्णा के कोच नरेश कुमार ने बताया कि बीती 15 से 17 अप्रैल तक भिवानी के भीम स्टेडियम में भी चैम्पियनशिप में गए। वहां उन्होंने एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीता। नरेश कुमार ने 542.5 किलो वजन उठाया। कृष्णा ने 175 किलो की डेड लिफ्ट लगाते हुए दो गोल्ड मेडल जीते। कृष्णा ने 392.5 किलो वजन उठाकर एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाते हुए स्ट्रांग वुमन का खिताब जीता। संजीव यादव ने मास्टर-2 में 465 किलो वजन उठाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने 50 साल की उम्र में अपना चयन स्टेट चैंपियनशिप में कराया है। वे 12 से 17 जुलाई को त्रिपुरा में नेशनल चैम्पियनशिप खेलने जाएंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स