लगातार 10वीं जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे अल्कारेज

टूर्नामेंट में अभी तक नहीं हारे कोई सेट
मियामी गार्डंस।
विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए मियामी ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई। स्पेनिश खिलाड़ी अल्कारेज ने पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में विश्व के 10वें नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 6-2 से हराया। अल्कारेज अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं हारे हैं और उन्होंने लगातार 10वीं जीत दर्ज की है। स्पेनिश खिलाड़ी ने मुकाबला एक घंटे 18 मिनट में अपने नाम कर लिया। अंतिम-चार में अल्कारेज का सामना यानिक सिनर से होगा। 
अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनियल मेदवेदेव ने पुरुष एकल में अमेरिका के क्वालिफायर खिलाड़ी क्रिस यूबैंक्स को 6-3, 7-5 से सीधे सेटों में शिकस्त दी। अब सेमीफाइनल में उनका सामना कारेन खचानोव से होगा। खचानोव ने अपने पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में  फ्रांसिस्को सेरुंडोलो 6-3, 6-2 से हराया। मैच के बाद कार्लोस अल्कारेज ने कहा "मैं मैच की शुरुआत में थोड़ा घबराया हुआ था, लेकिन जीत हासिल करके खुश हूं। फ्रिट्ज अच्छे खिलाड़ी हैं और उनके खिलाफ खेलना मेरे लिए नया था।"
रायबाकिना ने बनाई फाइनल में जगह
महिला एकल के सेमीफाइनल में कजाखस्तान की खिलाड़ी एलिना रायबाकिना ने अमेरिकी खिलाड़ी जेसिक पेगुला को 7-6 (3), 6-4 से हराकर मियामी ओपन के फाइनल में जगह बनाई। बारिश से बाधित इस मैच में रायबाकिना ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की। खिताबी मुकाबले में रायबाकिना का सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा और गैरवरीय सोराना क्रिस्टी के बीच होने वाले अन्य सेमीफाइनल के मुकाबले की विजेता से होगा। 

रिलेटेड पोस्ट्स