आज दिखेगी गुरु और शिष्य के कौशल की टक्कर

मिलर के बिना खेलेगी गुजरात
चेन्नई में सैंटनर का खेलना मुश्किल
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद।
युवा कप्तान हार्दिक पंड्या का जोश और लगभग 42 साल के महेंद्र सिंह धोनी का अनुभव। आईपीएल-16 के पहले मुकाबले में कप्तानी के दो नए तेवर देखने को मिलेंगे। पिछले साल आईपीएल में प्रवेश करने वाली गुजरात टाइटंस ने खिताब जीतकर अपनी क्षमता को साबित किया था। हार्दिक को कभी भी यह कहने में संकोच नहीं हुआ कि उन्होंने कप्तानी के गुण अपने आदर्श धोनी से सीखे हैं। एक तरह से यह गुरु और शिष्य के कौशल की टक्कर है।
गुजरात की टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के अलावा बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। स्पिनर राशिद खान उन गेंदबाजों में शामिल हैं जो अपनी लय और निरंतरता बनाए रखते हैं। ऐसे में गुजरात की टीम को हराना आसान खेल नहीं है। डेविड मिलर राष्ट्रीय टीम के मैचों के कारण शुरुआती मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं है। 
जोशुआ लिटिल भी पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे, ऐसे में बल्लेबाजी का दारोमदार मध्यक्रम पर भी रहेगा लेकिन राहुल तेवतिया पिछले वर्षों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। वो ऐसे बल्लेबाज हैं तो एक-दो ओवरों में मैच की तस्वीर बदलने की क्षमता रखते हैं। न्यूजीलैंड के धुरंधर केन विलियम्सन टी-20 के प्रारूप में मुश्किल पिच और खास दिन बेहद कारगर रहते हैं। धोनी को टी-20 का अपार अनुभव है। हालांकि पिछले साल टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने में सफल नहीं हो सकी थी। इस सीजन के शुरुआती तीन मुकाबलों के लिए श्रीलंका के मथीषा पाथिराना और महीष तीक्ष्णा उपलब्ध नहीं होंगे।
सोलहवें सत्र का पहला मैच अन्य सत्रों से इसलिए अलग है कि इस बार इंपैक्ट प्लेयर का नया नियम लागू हो रहा है। पहले 12 खिलाड़ियों के नाम दिए जाते थे। अब चार स्थानापन्न खिलाड़ियों के भी नाम दिए जाएंगे। इससे इस टी-20 लीग में नया रोमांच देखने को मिलेगा। चेन्नई की टीम में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की मौजूदगी किसी भी विपक्षी टीम के लिए चिंता का सबब हो सकती है। हालांकि इस बार गुजरात को यह राहत है कि स्टोक्स घुटने की चोट के कारण संभवत: शुरुआती कुछ मैचों में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में वह इंपैक्ट प्लेयर के लिए आदर्श खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन यह इस पर निर्भर करेगा कि टीम पहले बल्लेबाजी करती है या बाद में। 
धोनी और जडेजा के प्रदर्शन पर दारोमदार 
अनुभवी कप्तान धोनी चार की जगह तीन विदेशी खिलाड़ियों डेवोन कॉनवे, बेन स्टोक्स और मोईन अली को उतार सकती है। बहुत कुछ इस पर भी निर्भर करेगा कि रविंद्र जडेजा, अंबाती रायडू और खुद कप्तान धोनी बल्ले से कितना योगदान कर पाते हैं। गेंदबाजी विभाग में चेन्नई के पास दीपक चाहर और सिमरजीत होंगे।
अल्जारी जोसफ के साथ युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी गुजरात की टीम के साथ जुड़े हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के साथ कप्तान हार्दिक का भी विकल्प है। यश दयाल का पहला सीजन अच्छा रहा था लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह बेहतर नहीं कर पाए। उन्होंने छह मैचों में केवल दो विकेट लिए थे। प्रदीप सांगवान और मोहित शर्मा भी हैं। विकेटकीपर के रूप में ऋद्धिमान साहा ने पिछले वर्ष अच्छा किया था लेकिन इस बार टी-20 बल्लेबाज के रूप में कोना भरत भी उपलब्ध हैं। 
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपरकिंग्सः ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह।
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल, केन विलियम्सन, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।

रिलेटेड पोस्ट्स