निकहत और मनीषा प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

विश्व चैम्पियन निकहत जरीन ने सर्वोच्च वरीय रोउमायसा को हराया
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
विश्व चैम्पियन निकहत जरीन ने अपने खिताब की रक्षा की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है। केडी जाधव स्टेडियम में इस मुक्केबाज ने अल्जीरिया की रोउमायसा बोउलाम को 5-0 से पराजित कर विश्व महिला मुक्केबाजी के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 
गत विजेता होने के बावजूद निकहत को इस चैम्पियनशिप में कोई वरीयता नहीं दी गई है, लेकिन रविवार को उन्होंने 50 किलो भार वर्ग में सर्वोच्च वरीय मुक्केबाज को परास्त कर दिया। वहीं हरियाणा की मनीषा मौन ने 57 किलो भार वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की टीना रहीमी को आसानी से 5-0 से हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई।
निकहत के लिए यह बड़ा मुकाबला था। रोउमायसा अफ्रीकी चैंपियन होने के साथ टोक्यो ओलंपिक में खेलने वाली अल्जीरिया की पहली महिला मुक्केबाज बनी हैं। वह जबरदस्त फॉर्म में भी चल रही हैं। पहले दौर में निकहत ने उन्हें परखा। राउमायसा लगातार प्रहार करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन निकहत ने पीछे हटते न सिर्फ अपने को बचाया बल्कि काउंटर पंच जड़कर अंक भी झटके नतीजन यह दौर उन्होंने 5-0 से जीता।
दूसरे और तीसरे दौर में राउमायसा और ज्यादा आक्रामक हुईं, लेकिन निकहत पीछे हटने की रणनीति पर कायम रहीं। उन्होंने दूसरा और तीसरा दौर 4-1, 3-2 से जीता। निकहत बोलीं कि वह यह बाउट हर हाल में जीतना चाहती थीं। उन्हें कोई वरीयता नहीं मिली है और वह सर्वोच्च वरीय से खेलने जा रही थीं। सर्वोच्च वरीय को हराकर वह जजों और लोगों की नजरों में अलग छाप छोडऩा चाहती थीं और उन्होंने यह कर दिखाया। वह कहती हैं कि सर्वोच्च वरीय को हराने का फायदा उन्हें मिलेगा। निकहत अब मैक्सिको की अल्वारेज फातिमा हरेरा से खेलेंगी।
मनीषा के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीना रहीमी थीं। मनीषा के लिए चुनौती यह थी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच कोई और नहीं स्वीडन के सेंटियागो निएवा हैं। सेंटियागो लंबे समय तक भारतीय मुक्केबाजी टीम के हाई परफॉरमेंस निदेशक रह चुकेहैं। वह सभी भारतीय मुक्केबाजों के मजबूत और कमजोर पक्ष से वाकिफ हैं। कोच भास्कर भट्ट ने स्वीकार भी किया यह बात उनके और मनीषा के दिमाग में थी, लेकिन रिंग में उन्होंने मनीषा को सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित किया। मनीषा के सामने टीना कहीं नहीं टिक पाईं। मनीषा का अगले दौर में मुकाबला तुर्किए की नूर अलिफ तुरहान से होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स