भारतीय मुक्केबाज बेटियों पर पुरानी सफलता दोहराने की चुनौती

विश्व महिला मुक्केबाजी का हुआ शानदार आगाज
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
यह तीसरा मौका है जब भारत विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है। पहली बार 2006 में जब यह चैंपियनशिप यहां आयोजित हुई तो भारतीय टीम ने चार स्वर्ण समेत आठ पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारतीय मुक्केबाज बेटियों के सामने 17 साल पहले की सफलता को फिर दोहराने की चुनौती है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव और भारतीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने बुधवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम कांप्लेक्स में चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज किया।
विजेता को मिलेंगे 87 लाख रुपये
इस चैंपियनशिप में 65 देशों के तीन सौ के करीब महिला मुक्केबाज शिरकत करने जा रहे हैं। हालांकि रूस और बेलारूस को खेलने की अनुमति देने के कारण अमेरिका, इंग्लैंड, आयरलैंड, यूक्रेन जैसे देशों ने चैंपियनशिप का बहिष्कार किया है। बावजूद इसके इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले मुक्केबाज को एक लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 87 लाख रुपये) की भारी भरकम इनामी राशि मिलेगी। अपने खिताब की रक्षा करने जा रही भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर वह यहां जीतीं तो पुरस्कार राशि से महंगी कार खरीदेंगी।
लवलीना, निकहत नए भार वर्गों में उतरेंगी
चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और निकहत जरीन के कंधों पर है। दोनों ही मुक्केबाज अनुभवी हैं। लवलीना पहले इस चैंपियनशिप में दो कांस्य जीत चुकी हैं। वह कहती हैं कि उनका लक्ष्य इस बार पदक का रंग बदलना है। लवलीना और निकहत दोनों नए वर्गों 75 और 50 भार में खेलने जा रही हैं। लवलीना पहले 69 और निकहत 52 भार वर्ग में खेलती थीं, लेकिन दोनों ही ओलंपिक से बाहर हो चुके हैं, जिसके चलते दोनों ने नए भार अपनाए। लवलीना का कहना है कि वह नए भार में अपने पंच में और अधिक ताकत डालने की कोशिश करेंगी।
नीतू, मनीषा, जैस्मिन पर रहेंगी निगाहें
इन दोनों के अलावा बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता नीतू (48), दिल्ली में हुई 2018 की विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाली मनीषा मौन (57), राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य जीतने वाली जैस्मिन (60) पर भी निगाहें होंगी। टीम की अन्य सदस्यों में साक्षी चौधरी (52), प्रीति (54), शशि चोपड़ा (63), मंजू बंबोरिया (66), सनामाचा चानू (70), स्वीटी बूरा (81) और दिग्गज मुक्केबाज हवा सिंह की पोती नुपूर श्योराण (प्लस 81) के कंधों पर भारतीय चुनौती होगी।

रिलेटेड पोस्ट्स