अंकिता रैना और रुतुजा बेंगलुरु ओपन के सेमीफाइनल में
दोनों के बीच होगी फाइनल के लिए भिड़ंत
खेलपथ संवाद
बेंगलूरु। भारत की अंकिता रैना और रुतुजा भोसले ने बेंगलुरु में चल रही आईटीएफ महिला ओपन में तीन सेटों तक चले मुकाबले में जीत दर्ज कर एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए) स्टेडियम में चौथी वरीयता प्राप्त अंकिता ने बोस्निया एंड हर्जेगोविना की डिया हेरडजल्स को 6-1, 6-7, 7-5 से हराया।
रुतुजा भोसले की बात करें तो उन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के ईडेन सिल्वा को 3-6, 7-6, 6-4 से हराया। रैना और रुतुजा के बीच अब शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट आईटीएफ महिला विश्व टेनिस टूर का हिस्सा है। इससे पहले शीर्ष वरीय चेक गणराज्य की ब्रेंडा इंडोनेशिया की मेडिलने को 6-0, 7-5 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। भारत की अंकिता रैना और रुतुजा भोसले ने शुक्रवार को यहां केएसएलटीए स्टेडियम में केपीबी ट्रस्ट आईटीएफ महिला ओपन के एकल सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट में चौथी वरीयता प्राप्त रैना ने बोस्निया और हजेर्गोविना की डिया हजेर्लास को 6-1, 6-7 (7), 7-5 से हराया जबकि भोसले ने आठवीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन की एडेन सिल्वा को 3-6, 7-6 (5), 6-4 से मात दी। शनिवार को, रैना टूर्नामेंट के एक अखिल भारतीय सेमीफाइनल में भोसले का सामना करेंगी। आईटीएफ महिला विश्व टेनिस टूर का एक हिस्सा, जिसे कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस एसोसिएशन (केएसएलटीए) द्वारा आयोजित किया जा रहा है और केपीबी फैमिली ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।इससे पहले चेक गणराज्य की शीर्ष वरीय ब्रेंडा फ्रूवितोर्वा ने भी इंडोनेशिया की छठी वरीय मैडलीने नुगरोहो को 6-0, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नंबर 5 सीड डालिला जाकुपोविक ने भी दूसरे क्वार्टर फाइनल में इकुमी यामाजाकी के खिलाफ 6-2, 6-0 से आसान जीत दर्ज की।