रोनाल्डो ने सऊदी अरब में तलवार लेकर जश्न मनाया

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
रियाद।
फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने नए क्लब अल नस्र के साथ जुड़ने के बाद लगातार चर्चा में रहते हैं। वह इस क्लब के लिए अब तक ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, लेकिन अलग-अलग वजहों से चर्चा में बने हुए हैं। अब रोनाल्डो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो रोनाल्डो सऊदी अरब के पारंपरिक कपड़ों में दिख रहे हैं। उनके हाथ में तलवार नजर आ रही है और कंधे में सऊदी अरब का झंडा देखा जा सकता है। यह वीडियो उनके फुटबॉल क्लब अल नस्र के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया है। 
अल नस्र ने रोनाल्डो के अलावा भी कई खिलाड़ियों का वीडियो शेयर किया है। वीडियो सऊदी अरब के स्थापना दिवस के हैं। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों ने एक कार्यक्रम में भाग लिया था और सऊदी अरब के स्थापना दिवस का जश्न मना रहे थे। रोनाल्डो ने सऊदी अरब के पारंपरिक तलवार नृत्य अल अरदा में भी भाग लिया। उन्होंने इस जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा "सऊदी अरब को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं।" उन्होंने बताया कि सऊदी अरब के स्थापना दिवस में शामिल होना काफी मजेदार रहा। 
सऊदी अरब की स्थापना 300 साल पहले की गई थी। 1727 में इसका आधिकारिक रूप से एलान किया गया था। इसके बाद से 22 फरवरी के दिन सऊदी अरब का स्थापना दिवस मनाया जाता है। अल नस्त्र और अल हिलाल की मिश्रित टीम के लिए अभ्यास मैच में रोनाल्डो ने शानदार खेल दिखाया था, लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब रोनाल्डो की कोशिश अपने क्लब के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने पर होगी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स