लियोनल मेसी को माराडोना से महान बताया
अर्जेंटीना को विश्व कप जिताने वाले कोच स्कोलोनी का बड़ा बयान
ब्यूनस आयर्स। विश्व चैम्पियन अर्जेंटीना के कोच लियोनल स्कोलोनी का कहना है कि लियोनल मेसी सर्वकालिक श्रेष्ठ फुटबॉलर की होड़ में हमवतन डिएगो माराडोना को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने स्पेनिश रेडियो पर कहा कि यदि मुझे मेसी और माराडोना के बीच चुनने को कहा जाएगा तो मैं मेसी का नाम लूंगा। वह सर्वकालिक श्रेष्ठ हैं, हालांकि माराडोना भी महान हैं।
अर्जेंटीना के प्रशंसक लम्बे समय तक माराडोना को ज्यादा महान मानते रहे हैं लेकिन पिछले माह विश्व कप जीत के बाद मेसी का गुणगान हो रहा है। मेसी से पहले 1986 में माराडोना ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को विश्व कप दिलाया था। कोच स्कोलानी ने अपने गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज की भी पैरवी की है जिनकी विश्वकप जीत के बाद गोल्डन ग्ल्व्स पुरस्कार लेते समय जश्न मनाने के अभद्र तरीके की आलोचना हो रही है। टीम की विजय परेड के दौरान मार्टिनेज ने एक खिलौने के चेहरे पर एम्बापे का चेहरा लगा दिया था।
मेसी क्लब स्तर पर फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन की ओर से खेलते हैं। अब संभावना जताई जा रही है मेसी सऊदी अरब की लीग का हिस्सा बन सकते हैं। उनके चिर-प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के क्लब अल नस्र का विरोधी क्लब अल हिलाल मेसी को खरीदने की कोशिश में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अल हिलाल मेसी को प्रति वर्ष 279 मिलियन यूरो से ज्यादा का भारी वेतन देने के लिए तैयार हैं। पीएसजी के साथ मेसी का करार गर्मियों में समाप्त होने वाला है।
बार्सिलोना के पूर्व कप्तान मेसी ने कतर विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था और गोल्डन बॉल भी अपने नाम की थी। रोनाल्डो की बात करें तो सऊदी अरब के क्लब अल नस्र ने उनके साथ 2.5 साल का करार किया है और 2025 तक अल नस्र के लिए खेलेंगे। खबरों के अनुसार इस करार में उन्हें 200 मिलियन यूरो मिले हैं।