ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब बचाने उतरेंगे नडाल

जोकोविच की नजर 10वें खिताब पर
मेलबर्न।
दो बार के विजेता स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल सोमवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगे। वह पहली बार लगातार दो ऑस्ट्रेलियन ओपन का एकल में खिताब जीतना चाहेंगे। नडाल पहले दौर में जैक ड्रैपर की चुनौती का सामना करने उतरेंगे और दोनों पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। वहीं, सर्बिया के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की इस टूर्नामेंट में वापसी हो रही है। वह पिछले साल कोराना टीकाकरण के कारण खेल नहीं पाए थे।
महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के संन्यास के बाद वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेलते दिखेंगे। नडाल अभी सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं और उनकी नजरें अपने 23वें ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल करने पर लगी रहेंगी। पिछले साल सितंबर यूएस ओपन के बाद शीर्ष वरीय नडाल एक ही मैच जीत पाए हैं। उन्हें यह खिताब बचाने के लिए फॉर्म में आना होगा। 21 वर्षीय ड्रैपर उलटफेर करने में माहिर हैं। उन्होंले हाल ही में स्टेफानोस सिपसिपास और फेलिक्स एगुअर को हराया है।
अपने मैच से पहले राफेल नडाल ने कहा "मुझे लगता है कि यह पहले दौर का मैच मुश्किल होने वाला है। मैं ऑस्ट्रेलिया में खुद को एक और मौका देने आया हूं। ड्रैपर युवा, ताकतवार हैं और उनकी रैंकिंग में लगातार सुधार हो रह है। वह अच्छा खेल रहे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में यह मेरे लिए बड़ी चुनौती है।" जैक ड्रैपर ने मुकाबले से पहले कहा "नडाल चैंपियन खिलाड़ी हैं। उनके साथ टेनिस कोर्ट पर खेलना शानदार रहेगा। उनके साथ खेलने पर कई भावनाएं जुड़ जाती हैं। यह मेरे लिए शानदार मौका है कि मुझे उनके साथ खेलने का मौका मिल रहा है।"
जोकोविच की नजरें 10वीं बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने पर लगी होंगी। जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के एकल वर्ग में सर्वाधिक खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक नौ खिताब अपने नाम किए हैं। जोकोविक इस बार अपना पहला मैच मंगलवार को रॉबर्टो कार्बोले के विरुद्ध खेलेंगे। सातवें वरीय डेनियल मेदवेदेवे ऑस्ट्रेलियन ओपन का लगातार दो बार फाइनल मुकाबला हार चुके हैं। 2021 और 2022 में उन्होंने यह ट्रॉफी पाने का मौका गंवा दिया था। वह इस बार ट्रॉफी को हासिल करने की कोशिश करेंगे। वह सोमवार को मार्कोस गिरोन के खिलाफ उतरेंगे।
महिलाओं में मिलेगी नई विजेता 
पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वालीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने 2022 में संन्यास ले लिया था जिसके बाद इस साल महिलाओं में एकल में नई विजेता देखने को मिलेगी। बार्टी ने 44 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए महिला एकल में ऑस्ट्रेलियन ओपन में एकल का खिताब जीता था। इससे पहले 1978 में क्रिस ओ नील ने ऑस्ट्रेलिया के लिए महिला एकल में यह ट्रॉफी जीती थी।
शीर्ष वरीय इगा स्वियातेक बार्टी के बाद इस खिताब को जीतने वालों में प्रबल दावेदार हैं। वह पहली बार इस ट्रॉफी को हासिल करना चाहेंगी। पिछले साल वह सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थीं। स्वियातेक ने पिछले चार ग्रैंडस्लैम में से दो खिताब जीते थे। उन्होंने फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन की ट्रॉफी जीती थी। वह सोमवार को पहले दौर में ज्यूल निएमियर के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगी।
महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के कम टेनिस टूर्नामेंट खेलने से अमेरिका अपने नए चैंपियन की तलाश कर रहा है। 18 वर्षीय कोको गॉफ को सेरेना के बाद अमेरिका की नई चैंपियन खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। उनका पहले दौर में सामना कैटरिना सिनियाकोवा के खिलाफ होगा। 2020 में वह इस टूर्नामेंट के चौथे दौर तक पहुंची थीं।

रिलेटेड पोस्ट्स