शेल्डन जैक्सन ने सौराष्ट्र को बनाया चैम्पियन

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जड़ा नाबाद सैकड़ा
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद।
कौन कहता है कि मैं बूढ़ा हो गया हूं। क्या 30 साल के बाद किसी खिलाड़ी का चयन टीम इंडिया में नहीं किया जा सकता। ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब जानने की 35 साल के शेल्डन जैक्सन ने जीतोड़ मेहनत की सौराष्ट्र को क्रिकेट की ताकत बनाया लेकिन वह राष्ट्र के लिए नहीं खेल सके। खैर, शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी मैदान में उम्र को धता बताते हुए शेल्डन जैक्सन ने नाबाद सैकड़ा (133 रन) जड़कर महाराष्ट्र की ऐसी-तैसी कर दी और विजय हजारे ट्रॉफी चूम ली। 
हाड़ तोड़ने वाली मेहनत और सौराष्ट्र टीम में सिलेक्शन के बावजूद 5 वर्ष तक मैच खेलने का मौका नहीं मिलने से शेल्डन जैक्सन निराश थे। महज 25 वर्ष की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया था। अपने फैसले का ऐलान करते कि दोस्त के एक वादे कि एक-दो वर्ष और मेहनत के बाद भी अगर फेल हुए तो वह अपनी फैक्ट्री में काम दिला देगा। शेल्डन जैक्सन ने दोस्त की बात मान क्रिकेट खेलना जारी रखा और आज क्रिकेटरों को धनकुबेर बनाने वाली आईपीएल की फ्रैंचाइजी केकेआर टीम का हिस्सा है।
किस्मत ही तो कहते हैं इसे, जब पलटी लेती है तो फर्श से अर्श पर पहुंचा देती हे। शेल्डन जैक्शन ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि अगर क्रिकेट छोड़ दिया होता तो शायद पानीपूरी बेच रहा होता। किंग खान यानी शाहरुख खान की फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक डाक्यूमेंट्री रिलीज की है, जिसमें शेल्डन ने अपने संघर्ष की कहानी को बयां किया है।  
35 वर्षीय जैक्शन ने बताया- जब मैंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया तो मेरे एक दोस्त, शपथ शाह ने मुझे एक-दो वर्ष और क्रिकेट को देने की सलाह दी। उसने इस बात का भरोसा दिया कि अगर मैं फेल रहा तो वह मुझे अपनी फैक्ट्री में काम देगा। यहीं से शेल्डन की किस्मत ने पलटी ली। उन्होंने क्रिकेट पर फोकस किया और अगले सीजन में उन्हें अपनी रणजी ट्रॉफी टीम के लिए डेब्यू का मौका मिला।
उन्होंने बताया- मैंने टीम में मौका मिलने के बाद उस वक्त काफी रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के 2012-13 सीजन में 9 मैच खेलते हुए 756 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे। उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 76 मैचों में 49.42 के प्रभावी औसत से कुल 5634 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 27 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं। आईपीएल में उन्होंने 4 मैच खेले हैं, जबकि 38 रन बनाए हैं। यह घरेलू सत्र इस जांबाज क्रिकेटर के लिए शानदार रहा और खूब रन बटोरे। विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में इसने महाराष्ट्र के गेंदबाजों का जिस तरह सामना कर नाबाद सैकड़ा बनाया वह लोगों के जेहन में याद बनकर रहेगा। शेल्डन जैक्शन ने फाइनल में 136 गेंदों पर 133 नाबाद रन बनाए जिसमें 12 चौके और पांच छक्के शामिल हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स