मुंह ढंककर जर्मन खिलाड़ियों ने जताया विरोध
वन लव बैंड' पहन फीफा प्रमुख के साथ बैठी जर्मनी की मंत्री
दोहा। जर्मनी के खिलाड़ियों ने बुधवार को जापान के खिलाफ मैच से पहले ग्रुप फोटो में मुंह को ढंककर अपना विरोध जताया। जर्मनी के खिलाड़ी फीफा के उस कठोर निर्णय का विरोध कर रहे थे जिसमें विश्व की फुटबाल संस्था ने कहा था कि अगर कोई खिलाड़ी वन लव आर्म बैंड पहनकर मैदान पर उतरता है तो उसके खिलाफ कम से कम यलो कार्ड दिखाया जाएगा। मैच से पहले 11 जर्मनी के खिलाड़ियों ने अपने दाएं हाथ से मुंह को ढंक रखा था। फीफा यह चेतावनी जर्मनी सहित सात यूरोपियन देशों को दी थी।
जर्मनी के खिलाड़ियों के अलावा वहां की एक मंत्री नैंसी फाएजर ने भी विरोध जताया। वह 'वन लव आर्मबैंड' पहनकर मैच देखने पहुंचीं। इतना ही नहीं फाएजर फीफा प्रमुख जियानी इंफैंटिनो के बगल में बैठीं। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। 'वन लव' आर्मबैंड समानता के समर्थन का प्रतीक है। यह केवल एलजीबीटीक्यू समुदाय के अधिकारों से नहीं जुड़ा है, ऐसे में कतर में भी इसकी अहमियत है, जहां समलैंगिकता को कानूनी मान्यता नहीं है। यह बैंड सभी तरह की समानता का समर्थन करता है और इसके जरिए फुटबॉल खिलाड़ी समानता का संदेश देना चाहते थे, जैसे क्रिकेट में एक घुटने पर बैठकर ब्लैक लाइव मैटर का समर्थन किया जाता है, लेकिन खिलाड़ियो को इसकी अनुमति नहीं मिली है।
क्या हैं फीफा के नियम?
फीफा के दिशानिर्देशों के अनुसार, 'कोई भी वस्तु (खेलने की किट या अन्य कपड़े या उपकरण) जिसे फीफा खतरनाक, आक्रामक या अभद्र है मानता है जिसमें राजनीतिक, धार्मिक या व्यक्तिगत नारे, बयान या चित्र शामिल है। उसे किसी भी नियंत्रित क्षेत्र में पहना या इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। ऐसा करना खेल के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।'