राष्ट्रपति के बेटे ने यूएसए के लिए दागा गोल
गैरेथ बेल ने कराई वेल्स की वापसी
अल रय्यान। फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। सोमवार को यूएसए और वेल्स के बीच खेला गया दिन का तीसरा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। रोमांच से भरे मैच में एक वक्त यूएसए ने 80वें मिनट तक 1-0 की बढ़त बना रखी थी। हालांकि, आखिरी 10 मिनट में वेल्स ने वापसी करते हुए गोल दागा और स्कोर 1-1 से बराबर किया। दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतुष्ट रहना पड़ा।
सोमवार को ग्रुप-ए का एक और ग्रुप-बी के दो मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला इंग्लैंड और ईरान के बीच खेला गया। इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हराया। वहीं, दूसरा मुकाबला सेनेगल और नीदरलैंड के बीच खेला गया। जिसे नीदरलैंड ने जीत लिया। यूएसए और वेल्स के बीच खेला गया तीसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। यूएसए ने मैच में अग्रेसिव स्टार्ट लिया और लगातार काउंटर अटैक करते रहे।
मैच के 36वें मिनट में यूएसए को सफलता मिली जब टिमोथी वीह ने शानदार गोल दागा। सार्जेंट और पुलिसिच पहले वेल्स के हाफ में घुसे, इसके बाद पुलिसिच ने वीह को पास दिया। स्टार युवा स्ट्राइकर वीह ने बॉक्स के ठीक बाहर से स्ट्राइक किया और गोलपोस्ट में गेंद पहुंचाई। इस गोल के साथ यूएसए की टीम 1-0 से आगे हो गई। वीह का यह यूएसए के लिए पिछले चार मैचों में दूसरा गोल रहा।
टिमोथी वीह अफ्रीकन देश लाइबेरिया के राष्ट्रपति जॉर्ज वीह के बेटे हैं। जॉर्ज भी फुटबॉल प्लेयर रह चुके हैं। उन्होंने पेरिस सेंट जर्मेन और एसी मिलान के लिए 210 मैचों में 78 गोल किए थे। वह चेल्सी, मैनचेस्टर सिटी, मार्सेली जैसे क्लबों के लिए भी खेले। उन्होंने 413 मैचों में कुल 194 गोल किए। 2018 में जॉर्ज राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए और वह वर्तमान में लाइबेरिया के राष्ट्रपति हैं। टिमोथी वीह ने अंडर-17 विश्वकप में दिखाया था कि उनमें भी उनके पिता के गुण विद्यमान हैं। टिमोथी इस वक्त फ्रांस के फुटबाल क्लब लिली के लिए खेल रहे हैं।
इसके बाद यूएसए ने डिफेंसिव अप्रोच अपनाया। हालांकि, हाफटाइम के बाद वेल्स ने गैरेथ बेल के नेतृत्व में काउंटर अटैक करना शुरू किया। हालांकि, उन्हें सफलता आखिरी 10 मिनटों में जाकर मिली। दरअसल, 82वें मिनट में यूएसए के जिमरमैन द्वारा बॉक्स के अंदर बेल को गलत तरीक से टैकल करने पर रेफरी ने पेनल्टी शॉट ऑफर किया। इस पर वेल्स के कप्तान बेल ने कोई गलती नहीं की और गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। फुल टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर ही रहा।
यूएसए ने वेल्स के गोल पोस्ट पर छह शॉट लगाए, जिसमें से सिर्फ एक शॉट ऑन टारगेट रहा। वहीं, वेल्स ने सात शॉट अटैम्प्ट किए, जिसमें से तीन ऑन टारगेट रहे। हालांकि, इसमें से दो को यूएसए के गोलकीपर ने रोक लिया। बॉल पजेशन की बात करें तो यूएसए वेल्स पर हावी रही। यूएसए का बॉल पजेशन 59 प्रतिशत और वेल्स का 41 प्रतिशत रहा। मैच में यूएसए के चार और वेल्स के दो खिलाड़ियों को यलो कार्ड मिले।