फीफा वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में फिक्सिंग

दावा- कतर ने इक्वाडोर के 8 खिलाड़ियों को मैच हारने के लिए 60 करोड़ दिए
कतर।
फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने में महज एक दिन बाकी है और मैदान पर खेल शुरू होने से पहले अलग तरह का खेल शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेजबान देश कतर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लग रहा है। कतर पर अपने पहले मैच के विरोधी इक्वाडोर को घूस देने का आरोप लगा है। ब्रिटिश मिडिल ईस्ट सेंटर फॉर स्टडीज और रिसर्च के रीजनल डायरेक्टर अमजद ताहा के अनुसार, कतर ने विरोधी खिलाड़ियों को रिश्वत दी है।
ताहा और अन्य अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, कतर ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच को हारने के लिए इक्वाडोर के आठ खिलाड़ियों को 7.4 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी। ताहा का यह भी दावा है- 'कतर 1-0 से यह मैच जीतेगा और मैच का एकमात्र गोल दूसरे हाफ में आएगा।'
फीफा ने वर्ल्ड कप में मैच फिक्सिंग रोकने के लिए एफबीआई की मदद ली है। क्योंकि उसका अनुमान है कि वर्ल्ड कप में वैश्विक स्तर पर 100 बिलियन डॉलर (करीब 8.17 लाख करोड़ रुपए) से अधिक का दांव लगेगा।
मैच फिक्सिंग रोकने के लिए फीफा ने पहली बार टास्क फोर्स बनाई है। इसमें बैटिंग मार्केट को मॉनिटर करने वाली इंटरनेशनल फर्म स्पोर्टरडार, इंटरपोल, इंटरनेशनल बैटिंग इंटीग्रिटी एसोसिएशन और एफबीआई शामिल है। ये हर मैच की निगरानी करेंगे। ये टास्क फोर्स गोल से लेकर यलो कार्ड की अनियमितताओं पर नजर रखेगी। स्पोर्टरडार का कहना है कि इस साल करीब 600 ऐसे मैच रहे, जिसमें हेरफेर की संभावना नजर आ रही है। अधिकांश संदिग्ध मैच छोटी लीग के हैं।
फैंस के लिए वॉटर टैक्सी चलाई जा रही, टिकट वालों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री
फैंस के आवागमन के लिए मेट्रो सर्विस शुरू हो चुकी है। मेट्रो सभी स्टेडियम से इंटर-कनेक्टेड है। एक मेट्रो के जरिए सभी स्टेडियम जाया जा सकता है। इसके अलावा पब्लिक बस, टैक्सी आदि की सुविधाएं भी हैं। प्रतिदिन 1300 मेट्रो ट्रिप चलाई जाएंगी। इसके अलावा 700 से ज्यादा टैक्सी और जोड़ी गई हैं। 60 पब्लिक बसें भी चलाई जाएंगी।
वॉटर ट्रांसपोर्ट के लिए तीन मोड होंगे। दो फेरी और एक वॉटर टैक्सी चलाई जाएगी। सरकार ने उबर सर्विस के लिए भी नियमों में ढील दी है। कतर में रहने वाले लोग सरकार से अनुमति लेकर उबर टैक्सी चला सकते हैं। पहले टैक्सी के लिए अलग लाइसेंस लेना होता था, लेकिन अब लोग अपने लाइसेंस पर टैक्सी चला सकेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स