शेरिफ डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली मिस्र की पहली खिलाड़ी

फाइनल में मारिया को 7-5, 6-3 से हराया
पारमा।
मायार शेरिफ महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) टूर खिताब जीतने वालीं मिस्र की पहली खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने पारमा लेडीज ओपन के फाइनल में शीर्ष वरीय और दुनिया की सातवें नंबर की यूनान की मारिया सकारी को 7-5, 6-3 से पराजित कर दिया। छब्बीस साल की शेरिफ ने खिताब जीतने के बाद कॅरिअर में पहली बार शीर्ष दस में शामिल किसी खिलाड़ी को हराया। उत्तरी अफ्रीका में ट्यूनीशिया की ओंस जेबुएर के बाद शेरिफ महिला टेनिस की लोकप्रियता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है। ओंस ने इस साल विंबलडन और यूएस ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। 
एक दिन में जीते दो मैच : 74 वीं वरीयता की शेरिफ ने एक दिन में दो मैच (सेमीफाइनल और फाइनल) जीते। पहले उन्होंने छठी वरीयता की अना बोगडेन को सेमीफाइनल में 6-4, 3-6, 6-4 से हराया। सेमीफाइनल बारिश के कारण अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। सकारी ने अन्य सेमीफाइनलल में डेंका कोविनिच को 7-5, 6-2 से हराया था। इस जीत के बाद शेरिफ ने कहा "इस खिताब का मेरे देश, परिवार के लिए बड़ा महत्व है। पिछले हफ्तों में काफी मेहनत की, मानसिक संघर्ष का सामना किया। मैं बहुत खुश हूं।"
जोकोविच कॅरिअर के 127वें एटीपी फाइनल में 
तेल अवीव। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने तेल अवीव ओपन के सेमीफाइनल में रूस के रोमन सैफियूलिन को 6-1, 7-6 से हराकर अपने 127वें एटीपी फाइनल में प्रवेश कर लिया। दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी ने पहला सेट आसानी से जीत लिया लेकिन रूसी खिलाड़ी ने दूसरे सेट में संघर्ष किया। शुरुआत में सैफियूलिन ने 2-1 की बढ़त बनाई लेकिन जोकोविच ने 3-3 की बराबरी कर ली। टाई ब्रेकर में नोवाक ने 7-3 से बाजी मार ली। फाइनल में जोकोविच का मुकाबला क्रोएशिया के मारिन सिलिच से होगा। 
योशिहितो ने शापोवालोव को हराकर जीता कॅरिअर का दूसरा खिताब 
सियोल। जापान के योशिहितो निशिओका ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 6-4, 7-6 से हराकर कोरियन ओपन के रूप में कॅरिअर का दूसरा खिताब जीत लिया। 27 साल के गैरवरीय योशिहितो ने दुनिया के नंबर दो और शीर्ष वरीय को दो घंटे से कम समय में पराजित कर दिया।  गैरवरीय निशिओका ने इस सीजन में अपना दूसरा फाइनल खेला, इससे पहले अगस्त में वाशिंगटन फाइनल में खेले थे। जापानी खिलाड़ी ने पहला सेट आसानी से जीत लिया। दूसरे सेट में शापोवोलोव ने 3-1 की शुरुआती बढ़त बना ली लेकिन निशिओका मुकाबले को टाईब्रेकर में ले जाने में सफल रहे। यह शेनजोन ओपन 2018 के बाद उनका पहला खिताब है। इसी टूर्नामेंट में शापोवालोव को उन्होंने इससे पहले हुई एकमात्र भिड़ंत में पराजित किया था। सियोल में 1996 के बाद एटीपी टूर की वापसी हुई है।

रिलेटेड पोस्ट्स