कितना कमाते हैं फुटबॉलर लियोनल मेसी?

जानें अर्जेंटीना के कप्तान की सैलरी और नेटवर्थ
नई दिल्ली।
अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर में गिने जाते हैं। स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए लंबे समय तक खेलने वाले मेसी अब फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन की ओर से खेलते हैं। इनदिनों वह शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अर्जेंटीना के लिए पिछले तीन मैचों में नौ गोल दागे हैं। वह 100 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए। इसके अलावा उनके अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 90 गोल भी हो गए। वह सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर हैं। मेसी अपने शानदार खेल के साथ-साथ कमाई के लिए भी जाने जाते हैं।
मेसी प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उनकी कमाई 130 मिलियन डॉलर (करीब 1062 करोड़ रुपये) है। इनमें से 75 मिलियन डॉलर (करीब 612 करोड़ रुपये) खेल के जरिए और 55 मिलियन डॉलर (करीब 449 करोड़ रुपये) खेल के अलावा कमाए हैं। गोल डॉट कॉम के मुताबिक, मेसी का नेटवर्थ 400 मिलियन डॉलर (करीब 3268 करोड़ रुपये) है।
मेसी 2021 में बार्सिलोना को छोड़कर पेरिस सेंट जर्मन पहुंचे थे। वहां उनकी सैलरी बार्सिलोना की तुलना में 22 मिलियन डॉलर (करीब 179 करोड़ रुपये) कम है। इसके बावजूद मेसी की कमाई बढ़ी है। उन्होंने विज्ञापन और बाकी जरिए से अपनी कमाई बढ़ाई है। मेसी एडिडास, पेप्सी, लेज सहित कई बड़े ब्रांड के लिए विज्ञापन करते हैं।
खेल के अलावा कमाई के मामले में मेसी अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल के कप्तान और मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बराबर हैं। इस मामले में उन्होंने 2013 के बाद रोनाल्डो की बराबरी की है। रोनाल्डो खेल के जरिए 60 मिलियन डॉलर (करीब 490 करोड़ रुपये) और खेल के अलावा 55 मिलियन डॉलर (करीब 449 करोड़ रुपये) कमाते हैं। वह सबसे ज्यादा कमाई के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।
मेसी ने पिछली बार रिकॉर्ड सातवां बैलेन डी ऑर अवॉर्ड जीता था। वह इस अवॉर्ड को सबसे ज्यादा बार जीतने वाले खिलाड़ी हैं। पीएसजी के लिए अपने पहले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले मेसी दूसरे सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक लीग-1 के आठ मैचों में चार गोल किए हैं। इसके अलावा सात गोल असिस्ट भी किए हैं। इसके अलावा चैंपियंस लीग में दो मैचों में एक गोल किए हैं। मेसी ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के 15 मैचों में सात गोल दागे।

रिलेटेड पोस्ट्स