21 साल के नाकाशिमा ने जीता पहला एटीपी खिताब

सैन डिएगो ओपन में हमवतन को हराया
सैन डिएगो।
अमेरिका के 21 साल के ब्रेंडन नाकाशिमा ने मार्कोस गिरोन को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर सेन डिएगो ओपन के रूप में एटीपी टूर पर अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली। इक्कीस साल के खिलाड़ी के लिए यह सप्ताह शानदार रहा उन्होंने अपने गृहनगर में यह जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंद्वी गिरोन भी दक्षिणी कैलिफोर्निया से हैं और हाल तक सैन डिएगो में ही रह रहे थे।  
एटीपी टूर पर अपना तीसरा फाइनल खेल रहे नाकाशिमा ने इस हफ्ते रैंकिंग में भी अच्छा सुधार किया। वह 21 स्थान के सुधार के साथ 48वें पायदान पर आ गए हैं। यह तीन वर्षों में उनकी श्रेष्ठ रैंकिंग है। पिछली बार वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे थे। गिरोन फाइनल में हार के बावजूद 58 से 53वीं रैंकिंग पर आ गए हैं।
75 लाख की मिली इनामी राशि
पहले सेट में एक ब्रेक प्वाइंट लेने वाले नाकाशिमा ने दूसरे सेट में 2-0 से बढ़त बना ली। उनके सर्विस गंवाने के बाद स्कोर 2-2 से बराबरी लेकिन उसके बाद बर्नेस टेनिस सेंटर पर नाकाशिमा ने फिर से मैच पर अपना नियंत्रण बना लिया। उन्हें लगभग 75 लाख रुपये (93,090 डॉलर) की इनामी राशि मिली जोकि यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने पर मिली राशि से आधी थी।
लैमंस और विथ्रो को युगल खिताब
अमेरिका की दूसरी वरीय नैथियल लैमंस और जैक्सन विथ्रो की जोड़ी ने युगल फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जैसन क्यूबलर और ल्यूक सैविले को 7-6 (5), 6-2 से हराया। नाकाशिमा ने जीत के बाद कहा- अपना पहला एटीपी खिताब अपने शहर में जीतना सपना सच होने जैसा है। दर्शकों को समर्थन के लिए शुक्रिया।  
01: घंटा तीस मिनट में जीत हासिल की ब्रेंडन ने दो सेटों के मैच में।
08 : एसेज लगाए नाकाशिमा ने मैच में जिसमें छह पहले सेट में थे।

रिलेटेड पोस्ट्स