कैस्पर और कार्लोस में होगा खिताबी मुकाबला
अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट
न्यूयॉर्क। अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताबी मुकाबला नार्वे के कैस्पर रूड और स्पेन के कार्लोस अलकाराज के बीच होगा। कार्लोस अलकाराज ने अमेरिका के 26वें नंबर के फ्रांसिस टियाफो को हराकर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने 4 घंटे 19 मिनट तक चले मैच में टियाफो को 6-7 (6), 6-3, 6-1, 6-7 (5), 6-3 से हराने के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
अन्य मैच में कैस्पर रूड ने पहले सेट में 55 शॉट तक चला पॉइंट जीतकर अपनी लय बरकरार रखी और सेमीफाइनल में रूस के करेन खाचानोव को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। नार्वे के 23 वर्षीय रूड ने यह मुकाबला 7-6 (5), 6-2, 5-7, 6-2 से जीता और इस तरह वर्ष में दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। वह जून में फ्रेंच ओपन के फाइनल में राफेल नडाल से हार गए थे।
विश्व में सातवें नंबर के रूड अगर रविवार को फ्लशिंग मीडोज में खिताब जीतने में सफल रहते हैं, तो वह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भी बन जाएंगे। रूड ने कहा, ‘रोला गैरां के बाद मैं वास्तव में बहुत खुश था लेकिन साथ ही यह भी सोच रहा था कि यह मेरे करियर का एकमात्र ग्रैंड स्लैम फाइनल भी हो सकता है।'अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले चारों खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट में इस मुकाम पर पहुंचे थे। इसका मतलब है कि अमेरिकी ओपन में इस बार पुरुष एकल में नया चैंपियन सामने आएगा।