कोको गॉ पहली बार अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में

अब फ्रांस की कैरोलिन गार्शिया से होगा मुकाबला
न्यूयॉर्क।
अमेरिका की 18 वर्ष की कोको गॉ ने चीन की झांग शुआइ को 7-5, 7-5 से हराकर पहली बार अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फ्रेंच ओपन उपविजेता कोको गॉ मेलानी ओडिन के बाद अमेरिकी ओपन अंतिम आठ में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई। ओडिन 2009 में 17 वर्ष की उम्र में यहां तक पहुंची थी।
पुरुष वर्ग में 23वीं वरीयता प्राप्त निक किर्गियोस ने गत चैम्पियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव को 7-6, 3-6, 6-3, 6-2 से हराया। अब उनका सामना 27वीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचानोव से होगा जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में फ्रेंच ओपन उपविजेता कैस्पर रूड की टक्कर विम्बलडन उपविजेता मातेओ बेरेतिनी से होगी।अमेरिकी ओपन के बाद मेदवेदेव की शीर्ष रैंकिंग भी चली जायेगी। 
राफेल नडाल, कार्लोस अलकारेज या रूड में से कोई उनकी जगह लेगा। कोको गॉ का सामना अब 17वीं रैंकिंग वाली फ्रांस की कैरोलिन गार्शिया से होगा जिसने 29वीं रैंकिंग वाली एलिसन रिस्के अमृतराज को 6-4, 6-1 से मात दी । तीसरे दौर में सेरेना विलियम्स को हराने वाली आस्ट्रेलिया की अजला टोमजानोविच का सामना पांचवीं रैंकिंग वाली ओंस जबाउर से होगा। अजला ने लियुडमिला सैमसोनोवा को 7-6, 6 -1 से हराया, जबकि जबाउर ने दुनिया की 18वें नंबर की खिलाड़ी वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 7-6, 6-4 से मात दी।

रिलेटेड पोस्ट्स