श्रीप्रकाश शुक्ला लीजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित

नई दिल्ली के संविधान क्लब में हुआ पीएसएल का सम्मान समारोह

नई दिल्ली। खेल पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट राष्ट्रीय पहचान रखने वाले श्रीप्रकाश शुक्ला को खेल दिवस पर नई दिल्ली के संविधान क्लब में पीएसएल लीजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। लगभग तीन घण्टे करतल ध्वनि के बीच चले सम्मान समारोह में देश की 21 खेल शख्सियतों और खेलों में योगदान देने वाले खेल शुभचिंतकों को लीजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड से विभूषित किया गया।

पीएसएल के प्रमुख एडवोकेट सुरेन्द्र कालीरमण ने बताया कि लीजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए देशभर से 540 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें चयन समिति द्वारा 21 नामों की सिफारिश की गई। श्रीप्रकाश शुक्ला की जहां तक बात है खेल पत्रकारिता के क्षेत्र में इन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण 35 साल खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए दिए हैं। अब तक इनकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें भारतीय खिलाड़ी बेटियां पुस्तक का विमोचन तीन साल पहले दिल्ली विधान सभा में हुआ था।

प्रो स्पोर्ट्स लीग द्वारा नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब (संविधान क्लब) रफी मार्ग में जिन 21 खेल हस्तियों को लीजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड प्रदान किए उनमें श्रीप्रकाश शुक्ला भी शामिल हैं। लीजेंड्स ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित शख्सियतों में अर्जुन अवॉर्डी जगरूप सिंह राठी को आजीवन खेल सेवा के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया। अन्य शख्सियतों में ओलम्पियन मुकेश खत्री, जानी-मानी मैराथन धावक और स्पोर्ट्स प्रमोटर डॉ. सुनीता गोदारा, अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियन भगवानी देवी (90 वर्ष), फीमेल नेचुरल बॉडीबिल्डर और ट्रेनर नीरू समोता ऑस्ट्रेलिया प्रमुख हैं। आयोजकों के आग्रह पर श्रीप्रकाश शुक्ला ने देश में खेलों की स्थिति और खेल पत्रकारिता पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। श्री शुक्ला ने केन्द्र और राज्य सरकारों के खेल मंत्रियों और अधिकारियों से जमीनी स्तर पर चुनौतियों का सामना कर रहे खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों तथा शारीरिक शिक्षकों की तरफ विशेष ध्यान देते हुए उन्हें आर्थिक प्रोत्साहन देने का आग्रह किया।

 

रिलेटेड पोस्ट्स