स्पेन की डेविस कप टीम में राफेल नडाल का नाम नहीं

सर्बिया के लिए खेलेंगे नोवाक जोकोविच
मैड्रिड।
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को अगले महीने होने वाले डेविस कप फाइनल के ग्रुप चरण के लिए स्पेन की टीम में नहीं चुना गया है। दूसरी ओर, नोवाक जोकोविच को सर्बिया की टीम में रखा गया है। 36 वर्षीय नडाल ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था। नडाल सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी हैं।
नडाल विम्बलडन ओपन के सेमीफाइनल में नहीं खेल पाए थे। उन्हें चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस के खिलाफ होने वाले मुकाबसे से अपना नाम वापस लेना पड़ा था। नडाल इस सप्ताह सिनसिनाटी मास्टर्स से वापसी कर रहे हैं। वह यूएस ओपन की तैयारी कर रहे हैं। नडाल 2019 में स्पेन के साथ पांचवीं बार डेविस कप टूर्नामेंट जीतने में सफल हुए थे। नडाल के नहीं रहने पर युवा स्टार कार्लोस अल्कारेज से टीम को बड़ी उम्मीदें हैं।
स्पेन को ग्रुप बी में सर्बिया, कनाडा और दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेलना है। सर्बिया के खिलाफ उसका पहला मुकाबला 13 से 18 सितम्बर तक होगा। जोकोविच पिछले महीने सातवां विंबलडन खिताब और 2 वां ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद वापसी करने वाले हैं। उस टूर्नामेंट के बाद वह अब तक कोर्ट पर नहीं उतरे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स