ओलम्पियन ट्रिपल जम्पर रोजस विश्व चैम्पियनशिप से बाहर

वैध जूते नहीं पहनना पड़ा महंगा
मोनाको।
ओलम्पियन त्रिकूद महिला चैम्पियन युलीमार रोजस इस महीने ओरेगॉन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की लम्बीकूद स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले पाएंगी, क्योंकि क्वालीफाइंग दौर में उन्होंने वैध जूते नहीं पहने थे।
ट्रैक एंड फील्ड संस्था विश्व एथलेटिक्स ने बुधवार को कहा कि रोजस ने पिछले महीने स्पेन में आयोजित टूर्नामेंट में कूद लगाई थी, वह वैध नहीं था। संस्था के मुताबिक, 26 साल की एथलीट ने त्रिकूद स्पर्धा में पहने वाले जूते से कूद लगाई थी। इसे लम्बीकूद स्पर्धा में इस्तेमाल के लिए स्वीकृति नहीं दे सकते। नियम के अनुसार, लम्बीकूद स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए जूते के नीचे वाले हिस्से की मोटाई अधिकतम 20 मिलीमीटर हो सकती है। वहीं त्रिकूद के लिए यह 25 मिलीमीटर तक सीमित है। इस दौरान उन्होंने 6.93 मीटर की कूद लगाई थी, जो विश्व चैम्पियनशिप के लिए काफी थी। 

रिलेटेड पोस्ट्स