ओन्स जेब्युर ने विम्बलडन में भी रचा इतिहास
सेमीफाइनल में सबसे उम्र दराज खिलाड़ी से होगा सामना
लंदन। अपने नाम के आगे ‘पहली बार' कई कारनामे दर्ज कराने वाली ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्युर ने विम्बलडन के अंतिम चार में जगह बनाई है। किसी ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अरब देशों की वह पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
पिछले साल विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली ट्यूनीशिया की तीसरी वरीय खिलाड़ी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए सेंटर कोर्ट पर मैरी बोजकोवा को 3-6, 6-1, 6-1 हराया। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी जेब्युर ने कहा कि यह काफी मायने रखता है। मैं लम्बे समय से उम्मीद कर रही थी कि मैं यहां पहुंच पाऊंगी।
सेमीफाइनल में जेब्युर का सामना उनकी तरह ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहली बार जगह बनाने वाली जर्मनी की तात्याना मारिया से होगा। जर्मनी की 34 साल की खिलाड़ी ने अपने बच्चों के जन्म के कारण दो बार टेनिस से ब्रेक लिया और ओपन युग में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनीं।