रोनाल्डो के लिए छोटा पड़ा 190 करोड़ का निजी जेट
इसे बेचकर लेंगे नया, पिछला जेट 2015 में खरीदा था
लिस्बन। महंगी कारों के शौकीन क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास सिर्फ कारों का ही जखीरा नहीं है बल्कि आधुनिक सुविधाओं से लैस 190 करोड़ रुपये की लागत वाला निजी हवाई जहाज भी उनके पास है। आठ से 10 लोगों की क्षमता वाला यह जेट अब रोनाल्डो के परिवार के लिए छोटा पड़ने लगा है। यही कारण है कि मैनचेस्टर युनाइटेड छोड़ने की इच्छा जताने वाला यह दिग्गज फुटबॉलर इस जेट को बेचकर नया निजी हवाई जहाज खरीदने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो ने 2015 में आठ अंकों की संख्या में गल्फस्ट्रीम जी200 नाम का हवाई जहाज अपने निजी उपयोग के लिए खरीदा था। वह अक्सर 560 मील प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भरने वाले इस जहाज से अपनी महिला मित्र जिओर्जिना रोड्रिगुएज और बच्चों के साथ छुट्टियां बिताने यूरोप और पुर्तगाल के दौरे पर जाया करते थे।
जब रोनाल्डो इस जहाज का उपयोग नहीं करते थे तो वे इसे पौने पांच से आठ लाख रुपये (पांच से 8.5 हजार पौंड) प्रति घंटा के रेट से किराए पर भी देते थे। रोनाल्डो से जेट किराए पर लेने वालों को यात्रा के दौरान मूवी दिखाई जाती थी, जिसमें रोनाल्डो की ओर से किए गए गोलों को दिखाया जाता था। रोनाल्डो ने इसी हवाई जहाज को बेचने की तैयारी कर ली है।
यह प्लेन बेहद दुर्लभ है। इसके सिर्फ 250 मॉडल बनाए गए और इसे 2011 में बनाना बंद कर दिया गया। हवाई जहाज खरीदने वाले को इसमें वाई फाई, टेलीफोन, फैक्स मशीन, फ्रिज, ओवन, लक्जरी डाइनिंग सोफा एरिया जैसी सुविधाएं मिलने वाली हैं। चेल्सी के नए मालिक टॉड बोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है। चेल्सी चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई कर चुका है। रोनाल्डो ने मैनचेस्टर युनाइटेड सिर्फ इस वजह से छोड़ने की इच्छा जताई है, क्योंकि वह चैंपियंस लीग में खेलना चाहते हैं। युनाइटेड प्रीमियर लीग में छठे स्थान पर रही है, जिसके चलते वह चैंपियंस लीग केलिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है। हालांकि बोहली रोनाल्डो को चेल्सी के साथ जोडने के इच्छुक हैं, लेकिन कोच थॉमस टशेल ने इस दिग्गज को अपने साथ जोड़ने में अब तक कोई रुचि नहीं दिखाई है।