श्रीलंका के धावक ने रचा इतिहास

100 मीटर रेस को रिकॉर्ड समय में किया पूरा
नई दिल्ली।
श्रीलंका के धावक यूपून अबेकून ने इतिहास रच दिया है। वह किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 100 मीटर की रेस को 10 सेकेंड से कम समय में पूरा करने वाले दक्षिण एशिया के पहले धावक बन गए हैं। अबेकून ने रेसिसप्रिंट इंटरनेशनल वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर चैलेंजर मीट में 9.66 सेकेंड में रेस को पूरा किया। इस टूर्नामेंट का आयोजन स्विट्जरलैंड के ला चॉक्स-डी-फॉन्ड्स में हुआ।
यूपून अबेकून के प्रदर्शन ने श्रीलंका को अंडर-10 क्लब में शामिल कर दिया। 9.66 सेकेंड का समय निकालकर अपना पुराना रिकॉर्ड सुधारा। अबेकून ने इससे पहले जर्मनी में इस साल इंटरनेशनल एथलेटिक्स मीट के दौरान 10.06 सेकेंड का समय निकाला था। दूसरी ओर, क्यूबा के रेनियर मीना ने 200 मीटर रेस को 19.63 सेकेंड में पूरा किया। मीना 20 सेकंड के अंदर इस रेस को पूरा करने वाले क्यूबा के पहले एथलीट हैं। मीना 100 मीटर रेस में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने अबेकून के बाद दूसरा स्थान हासिल किया। मीना ने 100 मीटर की रेस को पूरा करने में 9.99 सेकेंड का समय लिया। 100 मीटर रेस में तीसरा स्थान फ्रांस के मीबा-मिकेल जेजे ने हासिल किया। उन्होंने भी 9.99 सेकेंड का समय मिला। जेजे 200 मीटर में रेनियर मीना के बाद दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 19.97 सेकेंड का समय लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स