लगातार 25वीं जीत के साथ जोकोविच क्वार्टर फाइनल में
ओंस जेबुअर और किर्गियोस ने भी हासिल की जीत
लंदन। शीर्ष वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविच विम्बलडन में लगातार 25वीं जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनकी भिड़ंत कल इटली के 10वीं वरीय जानिक सिनर के साथ होगी। अंतिम 16 के मैच में नोवाक ने नीदरलैंड के टिम वान रिज्तोवेन को 6-2, 4-6, 6-1, 6-2 से हराया। सिनर ने 5वीं वरीय स्पेन को कार्लोस अल्कारेज को 6-1, 6-4, 6-7, 6-3 से हराया था।
वाइल्ड कार्ड से एंट्री हासिल कर पहला विम्बलडन में पहली बार खेल रहे रिज्तोवेन अपनी हार से भी काफी खुश हैं। रिज्तोवेन का कहना है कि इतने बड़े खिलाड़ी के साथ खेलने का अनुभव उनके लिए अद्भुत रहा। दो घंटे 39 मिनट में चार सेटों तक चले मैच में रिज्तोवे ने दूसरे सेट 6-4 से जीत लिया था। नोवाक के अनुभव के आगे वह मैच नहीं लेकिन लोगों को दिल जीतने में जरूर सफल रहे।
रिज्तोवेन पर जीत के साथ ही नोवाक जोकोविच 13वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। इनमें से वह छह बार खिताब जीते हैं। इनमें पिछले तीन खिताब लगातार जीते हैं। रविवार के सेंटर कोर्ट के 100 साल के जश्न की वजह से नोवाक जोकोविच का मैच देर से शुरू हुआ था। जोकोविच ने ग्रास कोर्ट पर लगातार 25 जीत दर्ज कर रॉड लेवर (24 जीत) को पीछे छोड़ दिया है। सातवें विंबलडन खिताब की ओर बढ़ रहे जोकोविच अभी रोजर फेडरर की विंबलडन के ग्रास कोर्ट पर 65 जीतों से काफी पीछे हैं। फेडरर 2003 से 2008 तक यहां अविजेय रहे थे।
महिलाओं में तीसरी वरीय ट्यूनीशिया की ओंस जेबुअर बिना कोई सेंट गंवाए अंतिम आठ में पहुंच गई हैं। उन्होंने रविवार को एक नंबर कोर्ट पर बेल्जियम की एलिस मेर्टेंस को 7-6 (9), 6-4 से हराया। क्वार्टर फाइनल में ओंस का सामना गैरवरीय चेक गणराज्य की मैरी बोज्कोवा से होगा, जिन्होंने फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को 7-6, 7-6 से हराया था।
27 वर्षीय जेबुअर ने टाईब्रेकर में पांच सेट प्वाइंट का बचाव किया। शीर्ष वरीय इगा स्वियातेक और दूसरी वरीयता प्राप्त एनेट कोंटावीट के बाहर होने के बाद जेबुअर महिलाओं में शीर्ष खिलाड़ी बची हैं। ग्रास कोर्ट पर उनकी जीत 9-0 की हो गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि क्वार्टर फाइनल के सफर तक जेबुअर ने अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है। पिछले साल जेबुअर अरब की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी बनी थीं, जिन्होंने बेल्जियम में एलीट महिलाओं का पहला खिताब जीता था। विंबलडन में मैच जीतने के बाद जेबुअर ने कहा कि मुझे घास पर खेलना पसंद है। मेरा प्रकृति के साथ गहरा संबंध है।
ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने प्री क्वार्टर फाइनल में सोमवार को अमेरिका के ब्रेंडन नाकाशिमा को पांच सेटों में 4-6, 6-4, 7-6, 3-6, 6-2 से हराकर अंतिम आठ में जगह बना ली है। चिली के क्रिस्टियन ग्रेन ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर को 2-6, 5-7, 7-6, 6-4, 7-6 से, अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने ऑस्ट्रेलिया के जैसन कुबलर को 6-3, 6-1, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, महिलाओं में कजाखस्तान की 17वीं वरीय एलेना रिबाकिना क्रोएशिया की पेट्रा मेट्रिक को 7-5, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में पहुंच गईं।