आठ बार के विम्बलडन चैम्पियन रोजर फेडरर सेंटर कोर्ट पहुंचे
विम्बलडन का सेंटर कोर्ट अपना 100वां सालगिरह मना रहा
लंदन। विम्बलडन 2022 में नॉकआउट स्टेज की शुरुआत हो चुकी है। राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच समेत कई दिग्गज राउंड ऑफ-16 में पहुंच चुके हैं। रविवार को विम्बलडन का सेंटर कोर्ट अपना 100वां सालगिरह मना रहा है। इस खास अवसर पर 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर भी विम्बलडन देखने पहुंचे। उनकी तस्वीरें खुद विम्बलडन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
फेडरर के नाम सबसे ज्यादा आठ बार विम्बलडन जीतने का रिकॉर्ड है। वह ग्रास कोर्ट के बादशाह माने जाते हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों से घुटने के आपरेशन की वजह से फेडरर कोई भी ग्रैंड स्लैम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। पिछला ग्रैंड स्लैम फेडरर ने पिछले साल विम्बलडन में ही खेला था, जब उन्हें क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
लंदन में विम्बलडन में सुरक्षा अधिकारियों के साथ रोजर फेडरर को काले रंग के सूट और काले चश्मे में देखा गया। विम्बलडन में फेडरर की एंट्री ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा। विम्बलडन के सेंटर कोर्ट की 100वीं सालगिरह के उत्सव में कई पूर्व चैम्पियन शामिल हुए। इसके साथ ही अतीत के कुछ प्रतिष्ठित क्षणों को भी दिखाया गया।
सेंटर कोर्ट 1922 में खोला गया था, लेकिन कुछ लोगों ने इसे 'व्हाइट एलीफेंट' कहकर स्वागत नहीं किया था। उस वक्त 15000 सीटों वाले स्टेडियम को भरने की चिंता थी। हालांकि, विम्बलडन के अधिकारी एलेक्जेंड्रा विलिस ने बताया कि समय दर समय विम्बलडन को लेकर लोगों की धारणा बदली है। विम्बलडन का सेंटर कोर्ट खेल के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में से एक बन गया है।
फेडरर ने हाल ही कहा था कि वह 2023 में ही शीर्ष स्तर के टेनिस में वापसी करेंगे। सेंट्रल कोर्ट में जब फेडरर पहुंचे तो स्टैंड में बैठे दर्शक खड़े हो गए और फेडरर को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। इस दौरान फेडरर जोकोविच के साथ नजर आए। फेडरर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह एक बार फिर इस कोर्ट में वापसी करना चाहेंगे। 40 वर्षीय खिलाड़ी पिछले साल जुलाई से एक्शन से बाहर हैं। हाल ही में फेडरर ने एक्ट्रेस ऐनी हैथवे के साथ एक विज्ञापन के लिए शूटिंग की। यह स्विट्जरलैंड का कमर्शियल शूट था और इन दोनों सितारों ने साथ मिलकर इसकी शूटिंग को काफी एंजॉय किया था।