विम्बलडन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे राफेल नडाल
बेरांकिस को हराकर रिकॉर्ड 307वीं जीत दर्ज की
लंदन। स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल का शानदार सफर जारी है। रिकॉर्ड 22 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल 23वां ग्रैंड स्लैम जीतने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। विंबल्डन ओपन में उन्होंने दूसरे दौर की बाधा पार कर ली है और तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। राफेल नडाल ने दूसरे दौर में रिकार्डिस बेरांकिस को 6-4, 6-4, 4-6, 6-3 के अंतर से हरा दिया। यह उनकी रिकॉर्ड 307वीं जीत थी। अब उनका अगला मुकाबला लोरेंजो सोनेगो से होगा।
इस मैच की शुरुआत में नडाल लय में नहीं दिख रहे थे। हालांकि, उन्होंने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए शुरुआती दोनों सेट 6-4 के अंतर से अपने नाम किए। शुरुआती बढ़त के बाद नडाल की जीत लगभग तय हो गई थी, लेकिन तीसरे सेट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बेरांकिस ने शानदार वापसी करते हुए तीसरा सेट 4-6 के अंतर से अपने नाम किया। इसके बाद ऐसा लगा कि वो नडाल को कड़ी टक्कर देने वाले हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नडाल ने अगला सेट और आसानी से जीता और मैच भी अपने नाम कर लिया।
तीसरा सेट हारने के बाद नडाल ने अपना पूरा जोर लगाया और चौथे सेट में एक समय 3-0 की बढ़त ले ली थी। इसके बाद बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा। बाद में जब मैच शुरू हुआ तो बेरांकिस ने भी तीन प्वाइंट हासिल किए, लेकिन नडाल ने 6-3 के अंतर से सेट जीतने के साथ ही मैच भी जीत लिया। अगर बेरांकिस चौथा सेट भी जीतते तो पांचवां सेट निर्णायक होता।
मैच के बाद नडाल ने कहा कि उन्होंने अच्छी शुरुआत नहीं की थी, लेकिन अच्छे से मैच खत्म किया। उन्होंने चौथे सेट में उन्होंने अपने स्तर की टेनिस खेली। आगे उन्हें और सुधार की उम्मीद है। नडाल ने लगातार दूसरे मैच में शुरुआती दो मैच जीतने के बाद विपक्षी खिलाड़ी को वापसी का मौका दिया था और तीसरा सेट हार गए थे।