विम्बलडन से पहले सितसिपास ने जीता करियर का नौवां खिताब
बतिस्ता आगुत को 6-4, 3-6, 7-6 (2) से हराया
पाल्मा (स्पेन)। यूनान के 23 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने स्पेन में खेले गए मालोर्का चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में राबर्टो बतिस्ता आगुत को हराकर करिअर का नौवां खिताब अपने नाम किया। उन्होंने इस जीत से संकेत दिए हैं कि वह आगामी ग्रैंडस्लेम विम्बलडन की अच्छी तैयारियों में जुटे हैं। सोमवार से ऑल इंग्लैंड क्लब में शुरू हो रहे विम्बलडन से पहले सितसिपास का एटीपी टूर पर यह पहला ग्रास कोर्ट खिताब है।
दूसरी वरीय यूनानी खिलाड़ी ने एक कड़े मुकाबले में तीन सेट के मुकाबले में बतिस्ता आगुत को 6-4, 3-6, 7-6 (2) से हराकर सत्र की 40वीं जीत हासिल की। वहीं इस सीजन का दूसरा खिताब जीता। इससे पहले अप्रैल में मोंटे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट अपने नाम किया था। विश्व में छठी रैंकिंग पर काबिज सितसिपास विंबलडन में स्विस खिलाड़ी एलेक्जेंडर रिचर्ड से भिड़ेंगे।