बेरेटिनी की खिताब बचाव की उम्मीदें जीवंत

क्वीन्स क्लब टेनिस टूर्नामेंट
लंदन।
मौजूदा चैम्पियन मैटियो बेरेटिनी ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए डेनिस कुडला को हराकर क्वीन्स क्लब टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। बेरेटिनी ने कुडला के खिलाफ 3-6, 7-5 (5), 6-4 से जीत हासिल की। उनके अलावा सातवें वरीय मारिन सिलिच अंतिम आठ में पहुंचे हैं। 
बेरेटिनी का अगला मुकाबला टॉमी पॉल से होगा, जिन्होंने बृहस्पतिवार को तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्टेन वावरिंका को 6-1, 6-4 से शिकस्त दी। सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। उन्होंने 2010 के चैंपियन सैम क्वेरी को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया। एक अन्य मैच में ब्रिटेन के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले रेयान पेनिस्टन ने अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सेरुंडोलो को 6-0, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी। 
हाले टेनिस: मेदवेदेव क्वार्टर फाइनल में 
हाले। शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने इल्या इवाश्का को एक सप्ताह में दूसरी बार पराजित करके हाले ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मेदवेदेव ने बेलारूस के इवाश्का को 7-6 (4), 6-3 से हराया। उनका अगला मुकाबला सातवीं वरीयता प्राप्त रॉबर्टो बॉतिस्ता आगुट से होगा, जिन्होंने क्वालीफायर टालोन ग्रिक्सपुर को 6-7 (6), 6-4, 6-2 से पराजित किया। आठवीं वरीयता प्राप्त कारेन खाचानोव और जर्मनी के ऑस्कर ओट्टे भी आगे बढ़ने में सफल रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स