करीम बेंजेमा बैलेन डी'ओर पुरस्कार के हकदारः लियोनल मेसी
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेसी ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा इस साल अपना पहला बेलन डि ओर पुरस्कार जीतने के हकदार हैं। मेसी ने दुनिया के श्रेष्ठ फुटबॉलर का यह पुरस्कार रिकॉर्ड सात बार जीता है।
इस साल उनके नए क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को रियल मैड्रिड ने चैंपियंस लीग के प्री क्वार्टर दौर में बाहर कर दिया था। क्वार्टर फाइनल में बेंजेमा चेल्सी के खिलाफ चार गोल किए और सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ तीन गोल किए जिसमें दूसरे चरण में अतिरिक्त समय में महत्वपूर्ण पेनाल्टी भुनाना शामिल था। स्पेनिश लीग में बेंजेमा शीर्ष स्कोरर रहे। मेसी ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि बेंजेमा के लिए यह वर्ष शानदार रहा है।
बेंजेमा के क्लब के लिए 323 गोल हो गए हैं और इसके साथ ही उन्होंने रियल मैड्रिड के दिग्गज राल गोंजालेज की बराबरी कर ली है। वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो (451) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। इस सीजन बेंजेमा ने 46 मैचों में अपने क्लब के लिए 44 गोल किए हैं।