विनिसियस के गोल से रियल मैड्रिड 14वीं बार चैम्पियन

लिवरपूल को हराया, थिबो कोर्त्वा ने बचाए नौ गोल
पेरिस।
यूईएफए चैम्पियंस लीग के फाइनल में स्पेन के क्लब रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को 1-0 से हरा दिया। शनिवार देर रात फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले गए मुकाबले में रियल के विनिसियस जूनियर ने मैच में इकलौता गोल किया। रियल की टीम 14वीं बार चैम्पियन बनी है वहीं, लिवरपूल को चौथी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। उसे रियल ने पिछली बार 2018 में भी हराया था। रियल की टीम 1981 के बाद से एक बार भी फाइनल नहीं हारी है। इस दौरान उसने आठ बार खिताब अपने नाम किया।
विनिसियस ने भले ही गोल कर रियल को जीत दिलाई हो, लेकिन मैच के असली हीरो टीम के गोलकीपर थिबो कोर्त्वा रहे। उन्होंने नौ गोल बचाए। चैंपियंस लीग के फाइनल में पहली बार किसी गोलकीपर ने इतने गोल बचाए हैं। कोर्त्वा ने पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाफ प्री-क्वार्टरफाइनल में आठ और मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ सेमीफाइनल में आठ गोल बचाए थे। उनके प्रदर्शन को देखकर रियल के मैनेजर कार्लो एंजोलोटी भी हैरान रह गए। उन्होंने मैच के बाद कहा, ''कोर्त्वा ने जो किया उस पर मुझे विश्वास नहीं हो रहा।'' रियल ने इससे पहले स्पेन में ला लिगा का खिताब अपने नाम किया था। दूसरी ओर, इंग्लैंड में प्रीमियर लीग जीतने से चूकने वाली लिवरपूल की टीम चैंपियंस लीग में भी चैम्पियन नहीं बन पाई।
नॉकआउट में रियल मैड्रिड ने बड़ी टीमों को हराया। अपेक्षाकृत कमजोर माने जाने वाली रियल के खिलाड़ियों ने इस सीजन में चमत्कार कर दिया। उसने प्री-क्वार्टरफाइनल में लियोनल मेसी, नेमार जूनियर और किलियन एम्बाप्पे से सजी टीम पेरिस सेंट जर्मेन को हराया। उसके बाद क्वार्टरफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन चेल्सी को बाहर किया। सेमीफाइनल में खिताब की प्रबल दावेदार मैनचेस्टर सिटी को शिकस्त दी। फिर फाइनल में 2019 की चैंपियन लिवरपूल को शिकस्त दी। रियल मैड्रिड के फाइनल जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी खुशी जताई और ट्वीट किया। रोहित शर्मा इस टीम के फैन हैं।
रियल मैड्रिड के मैनेजर कार्लो एंजोलोटी ने इतिहास रच दिया है। वो सबसे ज्यादा बार चैंपियंस लीग जीतने वाले मैनेजर बन गए। उन्होंने एसी मिलान के साथ 2002-03 और 2006-07 में खिताब जीता था। उसके बाद रियल के साथ 2013-14 और 2021-22 में ट्रॉफी अपने नाम किया।
दूसरे हाफ में क्या-क्या हुआ:
रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को 1-0 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया है। टीम 2018 के बाद चैंपियन बनी है। उसने पिछली बार भी लिवरपूल को हराया था।
82वें मिनट में एक बार फिर मोहम्मद सालाह और थिबो कोर्त्वा आमने-सामने हुए। सालाह गोल करने के करीब थे, लेकिन कोर्त्वा ने उन्हें एक बार फिर निराश किया। रियल के लिए इस मैच में कोर्त्वा ने आठवीं बार गोल बचाया है।
63वें मिनट में मोहम्मद सालाह एक बार फिर से गोल करने के नजदीक पहुंच गए, लेकिन रियल के गोलकीपर थिबो कोर्त्वा ने गेंद को गोलपोस्ट में जाने से रोक दिया।
59वें मिनट में रियल मैड्रिड युवा खिलाड़ी विनिसियस जूनियर ने मैच का पहला गोल किया। दानी कार्वाहल के पास को फेड्रिको वेलवर्दे ने विनिसियस की ओर बढ़ाया। विनिसियस ने बिना कोई गलती किए हुए गोल दाग दिया।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। 47वें मिनट में ट्रेंट एलेक्जेंडर अर्नाल्ड ने रियल मैड्रिड पर हमला किया और गेंद को लुईस डियाज को पास किया। डियाज उसे गोलपोस्ट में नहीं डाल सके।
पहले हाफ में क्या-क्या हुआ:
हाफटाइम तक स्कोर 0-0 रहा। लिवरपूल ने गोल के लिए पांच शॉट टारगेट पर लगाए। वहीं, रियल की टीम सिर्फ एक ही शॉट टारगेट पर रख सकी। पजेशन के मामले में भी लिवरपूल की टीम आगे रही। उसने 52 फीसदी और रियल मैड्रिड ने 48 फीसदी पजेशन अपने पास रखा।
रियल मैड्रिड की टीम 43वें मिनट में गोल करने से चूक गई। करीम बेंजेमा ने गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया, लेकिन उन्हें ऑफ-साइड करार दिया गया। लिवरपूल के गोलकीपर एलिसन बेकर ने गलती की। उस गलती का फायदा बेंजेमा ने उठाया, लेकिन गोल मान्य नहीं हुआ।
36वें मिनट में रियल ने पहली बार मैच में हमला किया। विनिसियस जूनियर गोल करने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरसन ने गेंद को मैदान से बाहर मार दिया।
34वें मिनट में ट्रेंट एलेक्जेंडर अर्नाल्ड ने बॉक्स में मोहम्मद सालाह को शानदार पास दिया, लेकिन सालाह उसे गोलपोस्ट में नहीं डाल पाए। एक बार उनके और गोलपोस्ट के बीच रियल के गोलकीपर थिबो कोर्त्वा आ गए। कोर्त्वा ने गेंद को आसानी से लपक लिया।
21वें मिनट में सादियो माने के शानदार शॉट को कोर्त्वा ने गोलपोस्ट में जाने से रोक दिया। उन्होंने लिवरपूल को लीड लेने से रोक दिया।
स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सालाह 16वें मिनट में गोल करने से चूक गए। ट्रेंट एलेक्जेंडर अर्नाल्ड के पास पर सालाह गेंद को गोलपोस्ट में नहीं भेज पाए। रियल के गोलकीपर ने थिबो कोर्त्वा ने शानदार बचाव किया।
आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ मैच
मुकाबला आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में फैंस फंसे हुए थे। पहले मैच शुरू होने के समय को 15 मिनट के लिए बढ़ाया गया। कुछ देर बाद उसमें 15 मिनट और जोड़ दिया गया। भारतीय समयानुसार मैच देर रात 1:00 बजे शुरू हुआ। यूईएफए ने अपने आधिकारिक बयान में कहा- सुरक्षा कारणों से मैच में देरी होगी।
एक बार फिर हुई यूईएफए की किरकिरी
यह पहला अवसर नहीं है जब किसी बड़े टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में यूईएफए की किरकिरी हुई हो। इससे पहले पिछले साल यूरो कप के फाइनल में सैंकड़ों प्रशंसक बिना टिकट के ही वेम्बले स्टेडियम में प्रवेश कर गए थे। तब कथित रूप से इंग्लैंड के डिफेंडर हैरी मैग्वायर के पिता को भीड़ में चोट लगी थी और उनकी पसली टूट गई थी।
मैच देखने पहुंचे दिग्गज खिलाड़ी
मैच देखने के लिए स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल पहुंचे। उनके अलावा रियल मैड्रिड के पूर्व मैनेजर और फ्रांस के पूर्व कप्तान जिनेदिन जिदान के अलावा रियल के पूर्व गोलकीपर स्पेन के इकर कैसियास, ब्राजील के महान फुटबॉलर रोनाल्डो और रोबर्टो कार्लोस भी पहुंचे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स