राफेल नडाल 300वीं ग्रैंडस्लैम जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंचे

फ्रेंच ओपन 2022: मेदवेदेव और कार्लोस अल्कारेज भी दूसरे दौर में जीते
पेरिस।
स्पेन के राफेल नडाल ने ग्रैंडस्लैम इतिहास में अपनी 300वीं जीत के साथ यहां फ्रेंच ओपन टेनिस के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दूसरे दौर में उन्होंने फ्रांस के कोरेंटिन मोटेट को सीधे सेटों में 6-3, 6-1, 6-4 से हराया। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रूस के दानिल मेदवेदेव और स्पेन के कार्लोस अल्कारेज भी तीसरे दौर में पहुंच गए। 
रोला गैरो में अपने 14वें खिताब का लक्ष्य लेकर चल रहे 35 साल के नडाल ने 23 साल के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपनी फिटनेस भी साबित की। पिछले दिनों वह पांव व पसली की चोट को लेकर परेशान थे। नडाल का सामना अब नीदरलैंड के बोटिक वेन डे जेंडस्क्लप से होगा जिन्हें फोगनिनी के खिलाफ तीसरे सेट में वाकओवर मिल गया जब स्कोर 6-4, 7-6, 3-2 था। मेदवेदेव ने दूसरे दौर में सर्बिया के लासलो डियरे को दो घंटे 35 मिनट चले मुकाबले में 6-3, 6-4, 6-3 से हराया। 
अल्कारेज ने बचाया मैच प्वाइंट
नए सितारे स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने हमवतन अल्बर्ट रामोस विनोलस को पांच सेटों के कड़े मुकाबले में 6-1, 6-7(7-9), 5-7, 7-6, 6-4 से हराया। पहला सेट जीतने के बाद उन्होंने लगातार दो सेट गंवाए। एक मैच प्वाइंट भी बचाया। 19 साल के अल्कारेज ने पिछले हफ्ते मैड्रिड ओपन में दुनिया के नंबर एक जोकोविच और नडाल दोनों को हराया था। उन्हें खिताब के दावेदारों में शामिल किया जा रहा है।  इससे पहले दुनिया के नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के अलेक्जेंडर भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर तीसरे दौर में पहुंच गए। 
प्लिसकोवा को दुनिया की 227वीं नंबर की जेनजीन ने हराया 
महिला वर्ग में आठवीं वरीयता की कैरोलिना प्लिसकोवा को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें दुनिया की 227वीं नंबर की फ्रांस की लियोलिया जेनजीन ने 6-2, 6-2 से हरा दिया। जेनजीन को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी प्लिसकोवा पिछले साल विंबलडन के फाइनल में पहुंचीं थी। प्लिसकोवा से पहले दूसरी वरीय बारबोरा क्रैजिकोवा, पांचवीं वरीय एनेट कोंटावेट, ओंस जैबुर (06)और गबाईन मुगुरुजा (10) भी उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं। चौथी वरीय मारिया सकारी और 12वीं वरीयता की एमा रादूकानु भी हार का सामना कर चुकी हैं। 12 शीर्ष वरीय महिला खिलाड़ियों में से सात हारकर बाहर हो चुकी हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स