चोट से उबरे नडाल ने मैड्रिड ओपन में किया जीत से आगाज

सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करने के लिए अधिक से अधिक मुकाबले जरूरी
मैड्रिड।
स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ने चोट के बाद वापसी करते हुए अच्छी शुरूआत की और मैड्रिड ओपन में मियोमीर केसमानोविच को सीधे सेट में हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। नडाल ने बुधवार को यहां घरेलू सरजमीं पर 6-1, 7-6 की जीत से शुरुआत की। जीत के बाद नडाल रियाल मैड्रिड का चैम्पिंयस लीग फुटबॉल मैच देखने पहुंचे। 
नडाल ने कहा, ‘चोट से वापसी के बाद मैं हमेशा काफी मैच खेलना चाहता हूं ताकि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल कर सकूं।' उन्होंने कहा, ‘आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये मेरे लिये जीतना बहुत महत्वपूर्ण है। ' इससे पहले गत चैम्पियन एलेक्जैंडर ज्वेरेव ने मारिन सिलिच को 4-6, 6-4, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी जहां उनका सामना अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा से होगा। 
स्टेफानोस सिटसिपास ने लुकास पौउली को और आठवें वरीय फेलिक्स ऑगर एलियासिमे ने क्रिस्टियन गारिन को हराया। मरे बीमारी के कारण हटे : एंडी मरे बीमारी के कारण गुरुवार को मैड्रिड ओपन टेनिस में शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के खिलाफ अपने मैच से हट गए। यह घोषणा दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे दौर के मैच के शुरू होने से कुछ समय पहले ही हुई। कूल्हे की दो बार सर्जरी कराकर वापसी करने वाले मरे ने मैड्रिड में अपने शुरुआती दो मैच डोमिनिक थिएम और डेनिस शापोवालोव को हराया था।

रिलेटेड पोस्ट्स