क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फिर दागा गोल

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ब्रेंटफोर्ड को 3-0 से हराया
नई दिल्ली।
पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जादू फुटबॉल के मैदान पर फिर दिखा, जब ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ गोल दागकर मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-0 से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। मैच में अन्य दो गोल ब्रूनो फर्नांडिस और रफेल वराने ने दागे। इस गोल की बदौलत इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में रोनाल्डो के कुल 18 गोल हो चुके हैं। उनके शानदार खेल की बदौलत मैनचेस्टर की शीर्ष चार में पहुंचने की संभावना अभी जिंदा है। फिलहाल टीम अभी तालिका में छठे स्थान पर है और उसके दो मैच अभी बाकी है। वह चौथे स्थान पर काबिज अर्सेनल से पांच अंक और टोटेनहम से तीन अंक पीछे है। अभी इन दोनों टीमों को 4-4 मैच खेलने हैं। 
गोल के मामले में तीसरे स्थान पर 
रोनाल्डो ने अपने पिछले चार मैचों में लगातार गोल किए हैं। लीग में सर्वाधिक गोल लिवरपूल के मोहम्मद सालाह (22) ने किए हैं, जबकि टोटेनहम के सन हिंयुग मिन (19) दूसरे और रोनाल्डो तीसरे स्थान पर हैं। अनुभवी खिलाड़ी नेमांजा मातिक और जुआना माता की उपस्थिति पर मैच के दौरान यूनाइटेड के फैंस ने खड़े होकर अभिवादन किया। 
मैदान में छाए रहे रोनाल्डो 
मैच के शुरुआत से ही मैनचेस्टर के खिलाड़ियों ने ब्रेंटफोर्ड पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसका परिणाम भी दिखा जब 9वें मिनट में ब्रूनो फर्नांडिस ने एंथोनी के मिले पास को गोल में तब्दील कर दिया। इसके बाद पहले हॉफ तक मैनचेस्टर ने 1-0 से बढ़त को बनाए रखा। दूसरे हॉफ में रोनाल्डो का जलवा देखने को मिला और उन्होंने एक फ्री किक पर जोरदार शॉट लगाया। हालांकि, उनके वह गोल नहीं कर सके। इसके  बाद 61वें मिनट में रोनाल्डो ने फिर से एक मौका मिला जब रिको हेनरी ने गेंद पास किया और अपना 18वां गोल करने से नहीं चूके। यूनाइटेड को 72वें मिनट में बढ़त बनाने का मौका मिला जब रोनाल्डो के पास पर रफेल ने तीसरा गोल दागा, जो निर्णायक साबित हुआ। 
37 मैचों में 24 गोल कर चुके हैं रोनाल्डो 
ब्रेंटफोर्ड पर जीत के बाद 37 वर्षीय रोनाल्डो ने कहा कि वह अभी खत्म नहीं हुए हैं। इस सीजन में 37 मैचों में अभी तक वह 24 गोल कर चुके हैं। यूनाइटेड में भविष्य को लेकर खड़े हो रहे सवाल पर रोनाल्डो ने मैदान का चक्कर लगाने के दौरान दर्शकों से कहा कि वह अभी और मैच खेलने के लिए तैयार हैं। 
रैंगनिक बोल-रोनाल्डो को टीम में क्यों नहीं रखना चाहिए?
अंतरिम प्रमुख रॉल्फ रैंगनिक से जब पूछा गया कि अगले साल रोनाल्डो 38 साल के हो जाएंगे तो क्या वह क्लब से जुड़े रहेंगे। इस पर रॉल्फ ने कहा कि उनका क्लब के साथ एक साल का अनुबंध है और वह अगले सत्र में भी जुड़े रहेंगे। रोनाल्डो को टीम में क्यों नहीं रखना चाहिए, जब वह टीम को जीत दिलाने में मदद करता है। रैंगनिक ने भविष्य के मुख्य कोच एरिक टेन हॉग से कहा कि 37 वर्षीय रोनाल्डो को टीम में रखना चाहिए। मैनचेस्टर इस साल गर्मियों में दो नए स्ट्राइकर को साथ जोड़ने पर विचार कर रहा है। रैंगनिक को पिछले साल नवंबर में अंतरिम प्रमुख के तौर पर शामिल किया गया था।

रिलेटेड पोस्ट्स