रियल मैड्रिड 3-1 से जीत
खिताब की ओर बढ़ाए कदम
करीम बेंजेमा दो बार पेनाल्टी से चूके
नई दिल्ली। फ्रेंच स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ओसासुना के खिलाफ दूसरे हॉफ में दो पेनाल्टी पर गोल करने से चूक गए। इसके बावजूद रियल मैड्रिड ने 3-1 से जीत दर्ज कर स्पेनिश लीग खिताब की ओर कदम बढ़ा दिया। पिछले 11 मैचों में यह दूसरी बार है जब बेंजेमा कोई गोल नहीं कर सके। वह मैच के 52वें और 59वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करने में विफल रहे।
लीग में 25 गोल करके मैड्रिड के स्ट्राइकर प्रमुख स्कोरर हैं और सभी प्रतियोगिताओं में पिछले 10 मैचों में 15 गोल किए हैं। फ्रेंच खिलाड़ी के हैट्रिक और निर्णायक गोल की बदौलत मैड्रिड को चैंपियन लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने की मदद की। रियल की टीम दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड से 17 अंक अधिक लेकर शीर्ष पर है। दोनों टीमों को अब पांच-पांच मैच और खेलने हैं। वहीं, बार्सिलोना 18 अंक पीछे है और उसे अभी सात मैच और खेलने हैं। यानि वह मैड्रिड तक पहुंच सकती है।
मैच में ओसासुना के खिलाफ मैड्रिड के डिफेंडर डेविड अलाबा ने 12वें मिनट में पहला गोल कर टीम की बढ़त दिलाई। हालांकि, ओसासुना के एंटे बुडमिरे ने 13वें मिनट में गोल कर स्कोर बराबरी कर दिया। मैच के हाफटाइम खत्म होने से पहले 45वें मिनट में मैड्रिड के फारवर्ड मार्को असेंसिको ने गोल कर बढ़त दोगुनी की।
दूसरे हाफ में मैड्रिड को कई मौके मिले लेकिन वह गोल नहीं कर सकी। वहीं ओसासुना के खिलाड़ी भी दूसरे हाफ में आक्रामक खेल की जगह रक्षात्मक खेल दिखाया, जिससे मैड्रिड के लुकास वाजकेज इंजुरी टाइम (90+6) में अंतिम गोल करने में सफल रहे और टीम की तीसरी बढ़त दिलाकर जीत दिलाई।