इस्नर को हरा ओपेल्का ने जीता पहला क्लेकोर्ट खिताब

ह्यूस्टन। रेली ओपेल्का ने अमेरिका के अपने साथी जॉन इस्नर को 6-3, 7-6 (7) से अमेरिकी क्लेकोर्ट टेनिस चैम्पियनशिप का खिताब जीता। एटीपी टूर का यह फाइनल सबसे लम्बे कद के खिलाड़ियों के बीच था जिसमें 6 फुट 11 इंच के ओपेल्का ने 6 फुट 10 इंच लम्बे इसनर पर बाजी मारी। 
ओपेल्का का यह एटीपी टूर में चौथा और क्लेकोर्ट पर पहला खिताब है। उन्होंने इस्नर के खिलाफ अपना रिकार्ड 5-1 पर पहुंचा दिया है। तीसरी वरीयता प्राप्त ओपेल्का ने अपने सभी खिताब अमेरिका में जीते हैं। इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने न्यूयॉर्क में 2019 में इंडोर खिताब, 2020 में डेलरे बीच और इस साल डलास ओपन का खिताब जीता था। चौथी वरीयता प्राप्त 36 वर्षीय इसनर ने 2013 में ह्यूस्टन में खिताब जीता था। उन्होंने अब तक 16 एटीपी टूर खिताब जीते हैं। 
बेनसिच बनी चार्ल्सटन ओपन चैम्पियन
स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच ने ट्यूनीशिया की ओंस जाबुर को तीन सेट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित करके चार्ल्सटन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। बेनसिच ने जाबुर को 6-1, 5-7, 6-4 से हराकर क्लेकोर्ट पर अपना पहला खिताब जीता। यह बेनसिच का छठा डब्ल्यूटीए खिताब है। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के बाद पहली बार कोई खिताब जीता। इस जीत से बेनसिच को 158,000 डॉलर की इनामी राशि मिली।

रिलेटेड पोस्ट्स