बार्टी के संन्यास की खबर सुन 40 मिनट रोई थीं स्वांतेक
दुनिया की नम्बर एक खिलाड़ी बनने के बाद किया खुलासा
नई दिल्ली। इगा स्वांतेक अब आधिकारिक तौर पर दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। पोलैंड की 20 वर्षीय खिलाड़ी ने एश्ले बार्टी के संन्यास लेने के बाद ताजा डबल्यूटीए रैंकिग में शीर्ष पर कब्जा किया। वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली दुनिया की 28वीं महिला खिलाड़ी हैं। वह टेनिस इतिहास में शीर्ष पर पहुंचने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी हैं।
स्वांतेक मियामी ओपन के पहले दौर का मुकाबला जीतते ही नंबर एक की रैंकिंग अपने नाम कर चुकी थीं और शनिवार को उन्होंने मियामी ओपन जीतने के बाद अपनी रैंकिंग को और मजबूत किया। पोलैंड की युवा खिलाड़ी ने खिताबी मुकाबले में जापान की स्टार खिलाड़ी खिलाड़ी नाओमी ओसाका को सीधे सेटों में हराकर एक सीज़न में पहली तीन डब्ल्यूटीए 1000 स्पर्धाओं में स्वीप करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं।
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ने सोमवार को कहा कि तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता एश्ले बार्टी के संन्यास की खबर सुनकर वह 40 मिनट तक रोते रही थीं। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगा था कि ऐसा कुछ होने वाला है और इसने मुझे हैरान किया। मुझे यह समझने में समय लगा कि उन्होंने क्या सोचा होगा लेकिन यह साहसिक फैसला था।"
ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने नंबर एक रैंक पर रहते हुए पिछले महीने 25 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास ले लिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीतने के कुछ महीने बाद संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था।