डेनमार्क ने सर्बिया को 3-0 से हराया
क्रिस्टियन एरिक्सन ने भी दागा गोल
कोपेनहेगन। नौ महीने पहले यूरोपीय चैम्पियनशिप का मैच खेलते हुए जिस पार्केन स्टेडियम में दिल का दौरा पड़ने से डेनमार्क के खिलाड़ी क्रिस्टियन एरिक्सन गिर पड़े थे, उसी मैदान में मंगलवार रात दर्शकों के अपार समर्थन के बीच एरिक्सन ने वापसी पर गोल दागा। 290 दिन बाद एरिक्सन के उस मैदान पर वापसी करते वक्त दर्शकों में खासा उत्साह नजर आया।
इस शानदार मैच में डेनमार्क ने सर्बिया पर 3-0 से जीत हासिल की। मैच में जीत के दौरान सबसे यादगार और भावुक पल तब आया, जब 58वें मिनट में एरिक्सन ने दाएं पैर से करारा शॉट लगाकर टीम के लिए गोल किया और वह अपने घुटनों के बल फिसलकर दर्शकों के साथ जश्न मनाने लगे।
पिछले साल जून में घटी घटना के बाद पार्केन स्टेडियम में एरिक्सन का यह पहला मैच था, जिसमें वह टीम की कप्तानी भी कर रहे थे। जब 80वें मिनट में उन्हें स्थानापन्न किया गया तब दर्शकों ने खड़े होकर ताली बजाते हुए स्वागत किया। इसके कुछ देर बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया। डेनमार्क की ओर से जोकिम म्हले ने 15वें मिनट में गोल कर टीम के लिए पहला गोल किया। इसके बाद दूसरे हॉफ टाइम में 53वें मिनट में जेस्पर लिंडस्ट्रम ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके पांच मिनट बाद एरिक्सन ने गोलकर डेनमार्क की जीत पर मुहर लगा दी।
इंग्लैंड ने आइवरी कोस्ट को 3-0 से पीटा
वेम्बले स्टेडियम में इंग्लैंड ने आखिर में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे आइवरी कोस्ट को 3-0 से पराजित किया। इंग्लैंड की ओर से ओली वाटकिंस 30वें मिनट में, कप्तान रहीम स्टर्लिंग ने 45वें मिनट और दूसरे हॉफ के खत्म होने के बाद अतिरिक्त समय के दौरान टायरोन मिंग्स ने (90+3) मिनट में तीसरा गोलकर टीम की जीत पक्की की। वहीं एक अन्य मैच में नीदरलैंड और जर्मनी के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। जबकि फ्रांस ने दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से और स्पेन ने आइसलैंड को भी 5-0 से हराकर करारी शिकस्त दी। बेल्जियम ने भी बुर्किना फासो को 3-0 से मात दी।