राफेल नडाल भी मियामी ओपन से हटे

मियामी गार्डन्स। विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज टेनिस स्टार राफेल नडाल 21 मार्च से शुरू होने वाले मियामी ओपन से हट गये हैं। मियामी ओपन में पांच बार फाइनल में पहुंच चुके नडाल ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलियाई ओपन में रिकॉर्ड 21वां मेजर खिताब जीता था। 
इसका मतलब है कि साल के पहले ग्रैंडस्लैम के पुरुष और महिला चैंपियन दोनों ही मियामी ओपन में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि महिला चैंपियन एशले बार्टी ने इस महीने के शुरू में टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था। वहीं नोवाक जोकोविच ने टीकाकरण नहीं करवाने के कारण तीन दिन पहले घोषणा की थी कि वह इंडियन वेल्स और मियामी में नहीं खेलेंगे। टीकाकरण नहीं करवाने के कारण वह अमेरिका की यात्रा नहीं कर सकते।  
इंडियन वेल्स में मेदवेदेव, नडाल ने जीते मुकाबले 
इंडियन वेल्सः
विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे रूसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने बीएनपी परीबस ओपन के दूसरे दौर में टॉमस मैकहैक को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। वहीं स्पेनिश स्टार राफेल नडाल को अपने मुकाबले में पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने सेबेस्टियन कोर्डा को करीब ढाई घंटे तक चले मैच में 6-2, 1-6, 7-6 से पराजित किया।  अन्य वरीय खिलाड़ियों में कैस्पर रूड, गत चैंपियन कैमरन नौरी, रोबर्टो बतिस्ता अगुट, रेली ओपेल्का और कार्लोस अल्कारेज ने अपने मुकाबले जीते। महिला वर्ग में जैसमीन पाओलिनी ने दूसरे दौर में दूसरी वरीय आर्यना सबालेंका को 6-3 6-3 से शिकस्त दी। गत चैंपियन पाउला बाडोसा ने टेरेजा मार्टिनकोवा को 6-2 7-6 से पराजित किया।

रिलेटेड पोस्ट्स