ओलम्पिक चैम्पियन ज्वेरेव बर्खास्त
गुस्से में अम्पायर की कुर्सी पर मारा रैकेट
मैक्सिको सिटी। मैक्सिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में एक शर्मनाक हरकत का वीडियो सामने आया है। विश्व नंबर तीन जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने मेन्स डबल्स के मैच के दौरान अपना आपा खो दिया और अपने टेनिस रैकेट से अम्पायर की कुर्सी पर हमला कर दिया। ज्वेरेव ने लगातार कई बार उस चेयर पर वार किया। इसके बाद टेनिस प्रशासन ने उन पर कार्रवाई करते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।
बुधवार को मेन्स डबल्स के मैच में ज्वेरेव ब्राजील के मार्सेलो मेलो के साथ कोर्ट में उतरे थे। इन दोनों का सामना फिनलैंड के लॉयड ग्लासपूल और हैरी हेलिओवारा से था। पहला सेट 6-2 से गंवाने के बाद ज्वेरेव और मेलो ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और सेट को 6-4 से जीता। इसके बाद ज्वेरेव और मेलो ने तीसरे और निर्णायक सेट को 10-6 से गंवा दिया। इसी से ज्वेरेव का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और गुस्से में रैकेट पटकते नजर आए।
ये पूरी घटना लाइव मैच के दौरान हुआ। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि ज्वेरेव मैच के बाद जैसे ही अम्पायर के पास आते हैं, वैसे ही वह रैकेट से चेयर पर हमला कर देते हैं। तीन बार चेयर पर रैकेट से मारने के बाद वह अपने बेंच पर बैठते हैं। फिर कुछ कहते हुए उठते हैं और एक बार फिर चेयर पर रैकेट मारते हैं। अम्पायर इस दौरान खुद को बचाने की कोशिश भी करता है।
डेनिल मेदवेदेव पर भी लगा था जुर्माना
जनवरी में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में वर्ल्ड नंबर दो रूस के डेनिल मेदवेदेव भी अम्पायर से बदसलूकी करते दिखे थे। इस खिलाड़ी ने स्टेफानोस सितसिपास के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अम्पायर को अपशब्द कहे थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन टेनिस बोर्ड ने मेदवेदेव पर अलग-अलग मामलों में 12 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया था। वहीं, पिछले साल टोक्यो ओलम्पिक में वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच भी रैकेट को टेनिस कोर्ट में इधर उधर मारते देखे गए थे।