इंग्लैंड में महिला फुटबॉलरों के लिए अहम बदलाव

नियमित वेतन के साथ मिलेगा 14 सप्ताह का मातृत्व अवकाश
नई दिल्ली।
इंग्लैंड की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए मातृत्व अवकाश नीति में एक अहम बदलाव किया गया है। इसके बाद खिलाड़ियों को अगले सत्र से नियमित वेतन और अतिरिक्त भत्तों के साथ 14 सप्ताह का अवकाश मिलेगा। 
इंग्लैंड फुटबॉल संघ ने बताया कि महिला सुपर लीग और महिला चैंपियनशिप खेलने वाली खिलाड़ियों को यह सुविधायें मिलेंगी। इससे पहले यह क्लब पर निर्भर करता था कि वह कितनी छुट्टी देना चाहता है और उसके लिए भी यह अनिवार्य था कि खिलाड़ी क्लब के साथ कम से कम 26 सप्ताह खेल चुकी हो। लेकिन अब नई नीति के तहत ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। यही नहीं करार के तहत चोट और बीमारी की दशा में कवरेज भी अधिक होगा। चेलसी की मैनेजर एम्मा हायेस ने कहा, ‘‘यह सही दिशा में एक और कदम है। यह सिर्फ इंग्लैंड में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लागू होना चाहिए।’’

रिलेटेड पोस्ट्स