रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम से दो कदम दूर राफेल नडाल

सेमीफाइनल में इटली के बैरेटिनी से मुकाबला
मेलबर्न।
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में पुरुष एकल के सेमीफाइनल में शुक्रवार को छठी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल का सामना सातवीं वरीयता प्राप्त इटली के माटेओ बैरेटिनी से होगा। दोनों के बीच यह ओवरऑल दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले नडाल और बैरेटिनी 2019 यूएस ओपन के सेमीफाइनल में भी भिड़ चुके हैं। तब नडाल ने इटैलियन खिलाड़ी को 7-6, 6-4, 6-1 से हराया था।
बैरेटिनी नडाल से बदला लेने उतरेंगे
सातवीं वरीयता प्राप्त बैरेटिनी इसी का बदला लेने शुक्रवार को कोर्ट में उतरेंगे। 35 साल के नडाल की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग पांच है। वह इतिहास रचने से बस दो कदम दूर हैं। 21 ग्रैंडस्लैम जीतते ही वह सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी नडाल, नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने 20-20 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। जोकोविच यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे। वह डिफेंडिंग चैंपियन थे और नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है। नडाल ने यह खिताब सिर्फ एक बार 2009 में जीता था। 
नडाल ने सिर्फ एक ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता
नडाल ने अब तक करियर में अब तक कुल 89 टाइटल जीते हैं। 20 ग्रैंडस्लैम की बात करें तो उन्होंने 13 फ्रेंच ओपन टाइटल (2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2020), दो विम्बलडन टाइटल (2008, 2010), चार यूएस ओपन टाइटल (2010, 2013, 2017, 2019) और एक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009) जीता है। नडाल के नाम रिकॉर्ड लगातार 849 हफ्ते (2005-21) से टॉप-10 में बने रहने का रिकॉर्ड है। इसमें 209 हफ्ते तक वह नंबर एक पर रहे और 160 लगातार हफ्ते तक नंबर दो पर रहे।
नडाल का ऑस्ट्रेलियन ओपन में 90वां मैच
ग्रैंडस्लैम में नडाल ने कुल मिलाकर 337 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 296 मैच जीते हैं, जबकि 41 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में नडाल ने 89 मुकाबले खेले हैं। इसमें से उन्होंने 74 मैच जीते हैं और 15 में हार का सामना करना पड़ा है। बैरेटिनी के खिलाफ मैच नडाल का ऑस्ट्रेलियन ओपन में 90वां मैच होगा। वह अब तक इस सीजन में लगातार आठ मैचों से अजेय हैं। यह उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन में सातवां और ओवरऑल ग्रैंडस्लैम में 36वां सेमीफाइनल मुकाबला होगा। 
बैरेटिनी पिछले साल विम्बलडन फाइनल खेले थे
वहीं, बात करें बैरेटिनी की तो उनकी वर्ल्ड रैंकिंग सात है। वह अब तक एक भी ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीत सके हैं। हालांकि, उन्होंने करियर में पांच एटीपी टाइटल जरूर जीते हैं। इस साल सेमीफाइनल में पहुंचना ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पिछले साल बैरेटिनी विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे थे। वे ऐसा करने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने। ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहली बार पहुंचे
वहीं, किसी भी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले वह पिछले 56 साल में पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले 1976 में इटली के एड्रियानो पनेट्टा फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। अब बैरेटिनी ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में भी पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। सातवीं रैंकिंग उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। वे ऐसा करने वाले दूसरे इटैलियन खिलाड़ी हैं। इससे पहले कोराडो बाराजुत्ती ने 1978 में सातवां रैंक ही हासिल किया था। 
 दोनों खिलाड़ी पांच सेटों में जीत पाए पिछला मैच
नडाल और बैरेटिनी दोनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में नडाल के लिए यह मैच आसानी से जीत पाना आसान नहीं होगा। पिछले मैच में भी उन्हें शापोवालोव ने कड़ी टक्कर दी थी और नडाल ने चार घंटे में पांच सेटों में जीत हासिल की थी। वहीं, बैरेटिनी को भी गेल मोनफिल्स से कड़ी टक्कर मिली थी और वह पांच सेटों में जीत पाए थे। 
नडाल की सेमीफाइनल की राह:
पहला मैच: मार्कोस गिरोन (यूएसए) को 6-1, 6-4, 6-2  से हराया।
दूसरा मैच: यानिक हनफमैन (जर्मनी) को 6-2, 6-3, 6-4 से हराया।
तीसरा मैच: करेन खाचानोव (रूस) को 6-3, 6-2, 3-6, 6-1 से हराया
चौथा मैच: एड्रियन मन्नारिनो (फ्रांस) को 7-6, 6-2, 6-2 से हराया।
क्वार्टर फाइनल: डेनिस शापोवालोव (कनाडा) को 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से हराया।
बैरेटिनी की सेमीफाइनल की राह:
पहला मैच: ब्रैंडन नकाशिमा (यूएसए) को 4-6, 6-2, 7-6, 6-3 से हराया।
दूसरा मैच: स्टीफन कोज़लोव (यूएसए) को 6-1, 4-6, 6-4, 6-1 से हराया।
तीसरा मैच: कार्लोस अल्कराज (स्पेन) को 6-2, 7-6, 4-6, 2-6, 7-6 से हराया।
चौथा मैच: पाब्लो कारेनो बुस्टा (स्पेन) को 7-5, 7-6, 6-4 से हराया।
क्वार्टर फाइनल: गेल मोनफिल्स (फ्रांस) को 6-4, 6-4, 3-6, 3-6, 6-2 से हराया।

रिलेटेड पोस्ट्स