एश्ले बार्टी लगातार चौथे साल क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंटः नडाल 14वीं बार अंतिम आठ में
मेलबर्न । दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने रविवार को एड्रियन मनारिनो को सीधे सेट में हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में 14वीं बार जगह बनाई। नडाल ने पुरुष एकल के चौथे दौर के मुकाबले में मनारिनो के खिलाफ 7-6 (14), 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की। उन्हें पहले सेट के टाईब्रेक में जीत दर्ज करने के लिए 28 मिनट 40 सेकेंड तक जूझना पड़ा और इस दौरान उन्होंने सातवें सेट प्वाइंट पर जीत दर्ज की।
महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार एश्ले बार्टी ने लगातार चौथे साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीय बार्टी ने चौथे दौर में अमेरिका की अमांडा अनीसीमोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया।
25 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रविवार को मेलबर्न में खेले गए 74 मिनट के मुकाबले में अपना दबदबा कायम रखा और बिना कोई सेट गंवाए क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं। अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब की तलाश में बार्टी पूरी ताकत से आगे बढ़ रही हैं। उनका अगला मुकाबला क्वार्टरफाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला से होगा।
पुरुष वर्ग में गाएल मोनफिल्स ने क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की। फ्रांस के 35 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने चौथे दौर के मुकाबले में सर्बिया के मिओमिर केकमनोविच को 7-5, 7-6(4), 6-3 से हराया। इसके साथ ही मोनफिल्स लगातार दूसरे साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन की क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रहे।