मुगुरुजा और कोंटावीट आस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर

मेलबर्न। तीसरी वरीयता प्राप्त गरबाइन मुगुरुजा और छठी वरीयता प्राप्त एनेट कोंटावीट बृहस्पतिवार को यहां दूसरे दौर में हार के साथ आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग से बाहर हो गईं। दूसरी वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका भी एक दर्जन डबल फॉल्ट करने के बाद हार की कगार पर पहुंच गई थीं लेकिन वापसी करते हुए दुनिया की 100वें नंबर की खिलाड़ी वैंग शिन्यु को 1-6, 6-4, 6-2 से हराने में सफल रहीं। 
सैम स्टोसुर को दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी अनास्तासिया पावलुचेनकोवा के खिलाफ 2-6, 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। डब्ल्यूटीए फानइल्स के खिताबी मुकाबले में मुगुरुजा के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली कोंटावीट को डेनमार्क की 19 साल की क्लारा टाउसन ने सीधे सेट में 6-2, 6-3 से हराया। टाउसन अगले दौर में डेनियल कोलिंस से भिड़ेंगी। सबालेंका अगले दौर में 31वीं वरीय मारकेटा वोनद्रोसोवा से भिड़ेंगी जिन्होंने ल्युडमिला सेमसोरोवा को 6-2, 7-5 से शिकस्त दी। चीन की झेंग शुआई ने 12वीं वरीय एलेना रिबाकिना के 4-6, 0-1 के स्कोर पर मुकाबले से हटने पर तीसरे दौर में प्रवेश किया। 
सानिया-राम की जोड़ी मिश्रित युगल के दूसरे दौर में 
मेलबर्न। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके अमेरिकी जोड़ीदार राजीव राम ने बृहस्पतिवार को यहां एलेक्सांद्रा क्रुनिच और निकोला सासिच की जोड़ी पर सीधे सेट में जीत दर्ज कर आस्ट्रेलियाई ओपन के मिश्रित युगल के दूसरे दौर में जगह बनायी। एक अन्य भारतीय रोहन बोपन्ना भी मिश्रित युगल स्पर्धा में दौड़ में हैं, वह क्रोएशिया की दारिजा जुराक श्रेबर के साथ शनिवार को चुनौती पेश करेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स