एमा रादुकानु पहला मैच जीतीं
एंडी मरे पांच साल में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोई मैच जीते
मेलबर्न। तीन बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार शुरुआत की है। मरे ने पहले दौर में जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाशविली को पांच सेटों तक चले मुकाबले में हराया। ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनकी पांच साल में यह पहली जीत है। मरे 2017 के बाद पहली बार यहां जीते हैं। दूसरी ओर, यूएस ओपन चैम्पियन ब्रिटेन की एमा रादुकानु ने अपने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत के साथ शुरुआत की।
मरे ने निकोलोज बासिलाशविली को तीन घंटे 52 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 3-6, 6-4, 6-7 (5/7), 6-4 से हराया। 21वीं वरीयता प्राप्त बासिलाशविली मैच में पहला सेट हार गए थे। 113वें रैंक के एंडी मरे ने 6-1 से पहला सेट अपने नाम कर लिया था। इसके बाद बासिलाशविली ने दूसरा सेट 6-3 से जीतकर जबरदस्त वापसी की। तीसरे सेट को 6-4 से जीतकर मरे मैच में फिर आगे हो गए, लेकिन चौथे सेट को टाइब्रेकर में जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। आखिरी और पांचवें सेट को मरे 6-4 से जीतने में सफल रहे।
34 साल के मरे ऑस्ट्रेलियन ओपन में 2019 के बाद पहली बार खेल रहे थे। तब वे पहले ही दौर में बाहर हो गए थे। उस समय रोते हुए मरे को बाहर जाते देख प्रशंसकों को लगा कि अब वे वापसी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कूल्हे की सर्जरी करानी पड़ी और लंबे समय तक टेनिस कोर्ट से बाहर रहे। मरे ने मंगलवार को मैच जीतने के बाद कहा, "यह अद्भुत है। पिछले तीन-चार साल कठिन रहे। यहां वापस आने के लिए बहुत मेहनत की।" दूसरे दौर में मरे का मुकाबला एटीपी रैंकिंग में 120वें पायदान पर काबिज जापान के तारो डैनियल से होगा।
एंडी पांच बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच चुके हैं। वे 2010, 2011, 2013, 2015 और 2016 में यहां फाइनल हार चुके हैं। उन्हें फाइनल में चार बार सर्बिया के नोवाक जोकोविच और एक बार स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने हराया है। उन्होंने 2012 में यूएस ओपन अपने नाम किया था। 2013 में उन्होंने विंबलडन ओपन जीता था। वे तब 77 साल में विंबलडन जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बने थे। इसके बाद 2016 में फिर से उन्होंने इस खिताब को जीता था।