जोकोविच को तीन साल आस्ट्रेलिया में नो एंट्री
वीजा फिर रद्द, दो दिन बाद शुरू होगा ओपन टूर्नामेंट
मेलबर्न। आस्ट्रेलिया सरकार ने टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द कर दिया है और उन्हें निर्वासित किया जा सकता है जिससे आस्ट्रेलियाई ओपन में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी के खेल पाने को लेकर बनी अनिश्चितता में एक नया मोड़ आ गया। आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉके ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने मंत्री के तौर पर अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करके सर्बिया के इस 34 वर्षीय खिलाड़ी का वीजा जनहित आधार पर रद्द कर दिया है।
आस्ट्रेलियाई ओपन तीन दिन बाद शुरू होने वाला है। जोकोविच के वकील फेडरल सर्किट और फैमिली कोर्ट में इसके खिलाफ अपील कर सकते हैं। आस्ट्रेलिया से निर्वासित किये जाने पर अगले तीन साल तक देश में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। उसे हालांकि हटाया जा सकता है लेकिन यह हालात पर निर्भर करेगा। हॉके ने कहा कि उन्होंने जनहित को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य कारणों से यह फैसला लिया है। इसके मायने हैं कि अगली बार जोकोविच जब आस्ट्रेलियाई ओपन खेलने आयेंगे तो वह 37 वर्ष के होंगे।
दिसम्बर में हुए थे संक्रमित
आस्ट्रेलिया ओपन में उन्हीं खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और दर्शकों को प्रवेश मिलेगा जिन्हें कोरोना के टीके लग चुके हैं। जोकोविच ने इस आधार पर मेडिकल छूट मांगी थी कि वह दिसंबर में संक्रमित हुए थे । जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द हुआ है। जोकोविच ने रॉड लेवर एरेना में अभ्यास शुरू कर दिया था।