केस जीतने के बाद जोकोविच ने तोड़ी चुप्पी

टेनिस कोर्ट से फोटो शेयर कर कही ये बड़ी बात
मेलबर्न।
दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने वीजा रद्द होने के मामले में केस जीत लिया है। इस जीत के बाद जोकोविच ने हमेश समर्थन देने के लिए फैंस का आभार जताया है। इसके साथ ही उन्होंने मेलबर्न टेनिस कोर्ट से फोटो भी शेयर किया। सोमवार को मेलबर्न कोर्ट में हुई सुनवाई में बेंच ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के उस फैसले को गलत माना, जिसमें जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया गया था। 
कोर्ट ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार को आदेश दिया है कि नोवाक जोकोविच का पासपोर्ट समेत सभी सामानों को तुरंत वापस लौटाया जाए। वीजा रद्द होने के बाद जोकोविच चार दिन तक आव्रजन विभाग के होटल में रुके थे। जोकोविच पर कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने का आरोप था, जबकि ऑस्ट्रेलिया में इसको लेकर सख्त कानून है।
जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैं जज का आभारी हूं कि उन्होंने मेरे वीजा रद्द करने वाले मामले पर मेरे हित में फैसला सुनाया। जो कुछ भी पिछले कुछ हफ्तों में हुआ है, उसके बावजूद मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलूंगा और अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा। मेरा पूरा फोकस उस टूर्नामेंट पर है।
फैंस के लिए कही ये बड़ी बात
जोकोविच ने कहा- मैं यहां इस महत्वपूर्ण ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अपने फैंस के लिए खेलने आया हूं। मैं उन शानदार फैंस के सामने खेलना चाहता हूं। फिलहाल मैं कुछ और नहीं कह सकता, लेकिन आप सभी फैंस को धन्यवाद। इतने मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े रहने के लिए और मेरी हिम्मत बढ़ाने के लिए मैं आपका आभारी हूं। 
क्या है पूरा मामला
जोकोविच ने अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में वैक्सीन को लेकर नियम सख्त हैं। जोकोविच ने मेडिकल परेशानी की हवाला देते हुए कहा कि वो फिलहाल वैक्सीन नहीं लगवा सकते। इस आधार पर उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की छूट मिल गई थी, लेकिन जोकोविच के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उनसे मेडिकल परेशानी के सबूत मांगे गए। यहां पर उनकी तरफ से कहा गया कि 16 दिसंबर को ही उन्हें कोरोना हुआ था। 
ऐसे में वो फिलहाल वैक्सीन नहीं लगवा सकते। इसके बाद उन्हें एयरपोर्ट में ही रोक लिया गया और उनका वीजा रद्द कर दिया गया। जोकोविच ने वीजा रद्द करने के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी और सुनवाई के बाद अदालत ने जोकोविच को सही ठहराया। अब उनके सारे कागज लौटाए जाएंगे और ऑस्ट्रेलियन ओपेन में उनके खेलने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है। 
टूर्नामेंट के लिए टीकाकरण जरूरी
विक्टोरिया प्रदेश सरकार ने 17 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है जिन्हें कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं। 34 साल के जोकोविच फिलहाल पुरुषों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अपने करियर में 20 ग्रैंडस्लैम समेत कुल 84 खिताब जीते हैं। उनके पास कुल 1154 करोड़ रुपये की इनामी राशि है।

रिलेटेड पोस्ट्स