टीकाकरण के मामले में एक और खिलाड़ी का वीजा रद्द

जोकोविच पर भी संशय जारी
मेलबर्न।
ऑस्ट्रेलिया ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच के अलावा चेक गणराज्य की रेनाटा वोराकोवा का भी वीजा रद्द कर दिया है। वह भी ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने आई थीं और अब उन्हें भी उसे रिफ्यूजी सेंटर में रखा गया है जिसमें जोकोविच को ठहराया गया है।
उधर चेक गणराज्य का कहना है कि रेनाटा की मेडिकल छूट पूरी तरह जायज है क्योंकि हाल ही में उन्हें कोविड-19 संक्रमण हुआ था। ऑस्ट्रेलिया सरकार का हाल में संक्रमण का मतलब यह नहीं है कि कोई विदेशी बिना दोनों टीके लगवाए देश में प्रवेश कर सकता है। बताया जा रहा है कि रेनेटा टूर्नामेंट से नाम वापस ले लेंगी और स्वदेश लौट जाएंगी।
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का वीजा ऑस्ट्रेलिया ने रद्द कर दिया। जोकोविच ने इसे स्थानीय कोर्ट में चुनौती दी है। इस पर सोमवार को फैसला होगा कि 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलेंगे या उन्हें वापस घर भेजा जाएगा। तब तक जोकोविच को सरकारी रिफ्यूजी डिटेंशन सेंटर में रहना होगा।
सर्बिया के 34 वर्षीय जोकोविच बुधवार को मेलबर्न पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें करीब आठ घंटे तक एयरपोर्ट पर रोके रखा। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने उनकावीजा रद्द करने की घोषणा की। सीमा बल का कहना है कि देश में प्रवेश के लिए जोकोविच सभी मानदंडों पर खरे नहीं उतरे हैं। सीमा अधिकारियों ने उनकी चिकित्सा छूट को स्वीकार नहीं किया।

रिलेटेड पोस्ट्स